ETV Bharat / city

नागौर लोकसभा सीट से दिनभर की सियासी हलचल - Rajasthan Congress

चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले नागौर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी ने कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया.

नागौर से विकास व्यास की रिपोर्ट
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:24 PM IST

नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से एक दिन पहले नागौर लोकसभा सीट से दोनों प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में ताकत झोंकी. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जहां पालोट, छोटी खाटू, कठौती, बोड़वा, अलाय, खींवसर और ताऊसर में सभाओं को संबोधित कर वोट मांगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी जायल सहित कई जगह सभाएं की.

ज्योति मिर्धा ने दिनभर गांवों में जनसंपर्क के बाद शुक्रवार की शाम नागौर जिला मुख्यालय पर रोड शो के जरिए ताकत दिखाई. इसके अलावा जातिगत समीकरण साधने के लिहाज से जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत भी नागौर में एनडीए प्रत्याशी के लिए लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे.

VIDEO: नागौर लोकसभी सीट पर जानें दिनभर की सियासी हलचल

सभाओं में बेनीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश एकजुट है. उन्होंने दावा किया कि 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट से वे खुद जीतकर मिशन 25 पूरा करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर व्यक्तिगत हमले भी किए. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भाजपा पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि नागौर की जनता ऐसी ताकतों के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने 2009 में सांसद रहते हुए करवाए कार्यों का हवाला देकर वोट मांगे.

गजेंद्र सिंह शेखावत भी दो दिन से नागौर में बेनीवाल के समर्थन में राजपूत वोटर्स को साधने में जुटे हैं. उन्होंने बेनीवाल के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजपूत समाज किसी संगठन की बपौती नहीं है. यह इस चुनाव में समाज के लोग दिखा देंगे. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि प्रदेश की 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट पर एनडीए के हनुमान बेनीवाल जीतकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग देंगे.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने भी प्रेस वार्ता की और कहा कि पहले चरण में जिन 13 सीट पर चुनाव हुए. वहां भाजपा जीत रही है. अब 6 मई को होने वाले चुनाव में भी मतदाता भाजपा पर ही भरोसा जताएंगे.

नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से एक दिन पहले नागौर लोकसभा सीट से दोनों प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में ताकत झोंकी. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जहां पालोट, छोटी खाटू, कठौती, बोड़वा, अलाय, खींवसर और ताऊसर में सभाओं को संबोधित कर वोट मांगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी जायल सहित कई जगह सभाएं की.

ज्योति मिर्धा ने दिनभर गांवों में जनसंपर्क के बाद शुक्रवार की शाम नागौर जिला मुख्यालय पर रोड शो के जरिए ताकत दिखाई. इसके अलावा जातिगत समीकरण साधने के लिहाज से जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत भी नागौर में एनडीए प्रत्याशी के लिए लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे.

VIDEO: नागौर लोकसभी सीट पर जानें दिनभर की सियासी हलचल

सभाओं में बेनीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश एकजुट है. उन्होंने दावा किया कि 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट से वे खुद जीतकर मिशन 25 पूरा करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर व्यक्तिगत हमले भी किए. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भाजपा पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि नागौर की जनता ऐसी ताकतों के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने 2009 में सांसद रहते हुए करवाए कार्यों का हवाला देकर वोट मांगे.

गजेंद्र सिंह शेखावत भी दो दिन से नागौर में बेनीवाल के समर्थन में राजपूत वोटर्स को साधने में जुटे हैं. उन्होंने बेनीवाल के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजपूत समाज किसी संगठन की बपौती नहीं है. यह इस चुनाव में समाज के लोग दिखा देंगे. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि प्रदेश की 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट पर एनडीए के हनुमान बेनीवाल जीतकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग देंगे.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने भी प्रेस वार्ता की और कहा कि पहले चरण में जिन 13 सीट पर चुनाव हुए. वहां भाजपा जीत रही है. अब 6 मई को होने वाले चुनाव में भी मतदाता भाजपा पर ही भरोसा जताएंगे.

Intro:नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से एक दिन पहले दोनों प्रत्याशियों प्रचार में ताकत झोंकी। एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को पालोट, छोटी खाटू, कठौती, बोड़वा, अलाय, खींवसर और ताऊसर में सभाओं को संबोधित कर वोट मांगे। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी जायल सहित कई जगह सभाएं की। उन्होंने शाम को नागौर में रोड शो कर ताकत दिखाई। इसके अलावा जातिगत समीकरण साधने के लिहाज से जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत भी नागौर में सक्रिय रहे।


Body:सभाओं में बेनीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश एकजुट है। उन्होंने दावा किया कि 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट से वे खुद जीतकर मिशन 25 पूरा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर व्यक्तिगत हमले भी किए।
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भाजपा पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि नागौर की जनता ऐसी ताकतों के झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने 2009 में सांसद रहते हुए करवाए कार्यों का हवाला देकर वोट मांगे।
मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री और जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत भी दो दिन से नागौर में बेनीवाल के समर्थन में राजपूत वोटर्स को साधने में जुटे हैं। उन्होंने बेनीवाल के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजपूत समाज किसी संगठन की बपोती नहीं है। यह इस चुनाव में समाज के लोग दिखा देंगे। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि प्रदेश की 24 सीट पर भाजपा प्रत्याशी और नागौर सीट पर एनडीए के हनुमान बेनीवाल जीतकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग देंगे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने भी प्रेस वार्ता की और कहा कि पहले चरण में जिन 13 सीट पर चुनाव हुए। वहां भाजपा जीत रही है। अब 6 मई को होने वाले चुनाव में भी मतदाता भाजपा पर ही भरोसा जताएंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.