ETV Bharat / city

नागौर: गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त, 3 गिरफ्तार - नागौर में तंबाकू बिक्री

लॉकडाउन में सरकार की रोक के बावजूद पांच गुना से भी ज्यादा दाम पर तम्बाकू उत्पाद बिकने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त माल की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.

Action on Tobacco Sale, नागौर में तंबाकू बिक्री
गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:35 PM IST

नागौर. लॉकडाउन में सरकार ने तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाई तो इनकी कालाबाजारी शुरू हो गई. बाजार में 5-10 रुपये में बिकने वाली तम्बाकू उत्पाद की पुड़िया की कीमत 50 रुपये तक पहुंच गई है. इस बीच नागौर में तम्बाकू उत्पाद की गाड़ी एक गोदाम में खाली होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 40 कार्टन तम्बाकू उत्पाद जब्त किया.

गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त

पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर पिकअप भी सीज कर ली है. नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि अठियासन रोड पर कमल अग्रवाल की फैक्ट्री पर एक पिकअप को जब्त कर 40 कार्टन तम्बाकू उत्पाद के जब्त किए गए हैं. मौके पर मोडाराम, दीपूराम और मोहनराम पिकअप से माल उतार रहे थे. इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क

उन्होंने बताया कि पिकअप को जब्त कर तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त किए गए हैं और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आमतौर पर एक कार्टन की कीमत 5-6 हजार रुपये है, लेकिन अभी कालाबाजारी के चलते एक कार्टन 10 गुना कीमत पर मिल रहा है. ऐसे में जब्त तम्बाकू उत्पाद की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.

पढ़ें- मरकज से आए दंपति को प्रशासन ने बांसवाड़ा-MP बॉर्डर पर रोका

बता दें कि जहां गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई की. उसी फैक्ट्री में बुधवार शाम को भी पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वहां माल नहीं मिलने पर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था. वहीं गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया. वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा का कहना है कि आगे भी इस तरह की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री पर कार्रवाई जारी रहेगी.

नागौर. लॉकडाउन में सरकार ने तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाई तो इनकी कालाबाजारी शुरू हो गई. बाजार में 5-10 रुपये में बिकने वाली तम्बाकू उत्पाद की पुड़िया की कीमत 50 रुपये तक पहुंच गई है. इस बीच नागौर में तम्बाकू उत्पाद की गाड़ी एक गोदाम में खाली होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 40 कार्टन तम्बाकू उत्पाद जब्त किया.

गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त

पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर पिकअप भी सीज कर ली है. नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि अठियासन रोड पर कमल अग्रवाल की फैक्ट्री पर एक पिकअप को जब्त कर 40 कार्टन तम्बाकू उत्पाद के जब्त किए गए हैं. मौके पर मोडाराम, दीपूराम और मोहनराम पिकअप से माल उतार रहे थे. इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क

उन्होंने बताया कि पिकअप को जब्त कर तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त किए गए हैं और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आमतौर पर एक कार्टन की कीमत 5-6 हजार रुपये है, लेकिन अभी कालाबाजारी के चलते एक कार्टन 10 गुना कीमत पर मिल रहा है. ऐसे में जब्त तम्बाकू उत्पाद की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.

पढ़ें- मरकज से आए दंपति को प्रशासन ने बांसवाड़ा-MP बॉर्डर पर रोका

बता दें कि जहां गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई की. उसी फैक्ट्री में बुधवार शाम को भी पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वहां माल नहीं मिलने पर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था. वहीं गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया. वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा का कहना है कि आगे भी इस तरह की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.