नागौर. शहर के बस स्टैंड के पीछे एक 4 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के मामले में आरोपी राजश्री को गिरफ्तार करके बुधवार को नागौर न्यायालय में पेश किया है. साथ ही नाबालिग बालिका और उसके परिजनों के कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किए गए.
बता दें कि नागौर महिला थाने में मामला दर्ज होने से पूर्व आरोपी राजश्री फरार हो गया था. एससी-एसटी सेल की सीओ नियति शर्मा ने बताया कि अकेली बालिका देख कर आरोपी के नियत में खोट आ गई. वह बालिका को बहला-फुसलाकर कमरे में ले गया. इसके बाद बालिका की मां ने बच्ची को उसके चुंगल से छुड़ाया और चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुला लिया. वहीं दुष्कर्म के प्रयास करने पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के साथ एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.
पढ़ेंः जयपुर में महिला की हत्या और 21 माह के मासूम के अपहरण की वारदात को सुलझाने में जुटी तमाम स्पेशल
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार और आरपीएस मुकुल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. आखिरकार महिला थाना पुलिस ने टीम का गठन करके राजश्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजश्री गहलोत को धारा 354, पोस्को एक्ट, एससी-एसटी आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है.