नागौर. जिले में शुक्रवार को पटवारियों ने हाथों में लाल बैग की जगह काला बैग सिर पर पोटली बांधकर तहसील कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. जिसके बाद पटवारियों ने शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में तहसीलदार नागौर को मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पटवारियों के वेतन विसंगतियों को लेकर पूर्व में हुए समझौते को लागू करवाने और ग्रेड पे 3600 देने, एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतन मान दिया जाने, संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों और संगठन की ओर से समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किए जाने की मांग की.
जहां पटवारियों की ओर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर और कलम बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौते को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारियों ने काली पट्टी बांध राज्य सरकार के खिलाफ नागौर तहसील कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. बाद में पैदल मार्च निकाला.
पढ़ें- भरतपुर: गौ तस्करी को लेकर संत ने दी आत्मदाह की चेतावनी, DSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पटवारियों ने अपने मूल पटवार हलकों के अलावा अतिरिक्त हलकों का बहिष्कार शुरू कर दिया है. अब पटवारी भी एक ही हलके का कार्य करेंगे. पटवारी अन्य हलकों के बस्ते तहसील कार्यालय पर जमा करवा कर विरोध कर रहे है.