ETV Bharat / city

नागौर: चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी - नागौर मे चुनाव प्रचार

पंचायती राज चुनाव के तहत जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी प्रचार पूरे चरम पर पहुंचने लगा है. चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है.

Nagaur news, Panchayati Raj Election
चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:00 PM IST

नागौर. पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार पूरे चरम पर है. चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए हर कोई एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहा है. चुनावी प्रचार के साथ ही पार्टी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है.

कांग्रेस व भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जीत को लेकर समीकरण बिठाने में लगे हैं. इसी के तहत कुचामन सिटी में नागौर भाजपा देहात ने कुचामन तथा नावां पंचायत समिति के भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने 'कांग्रेस का काला चिटठा' पोस्टर का विमोचन भी किया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस के खिलाफ 2 साल के कार्यकाल में ही नाराजगी देखने को मिल रही है.

Panchayati Raj Election, Rajsamand
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विधायक ने मांगे वोट

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में लगाई धारा 144

वहीं, भाजपा के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में ज्यादातर जिलों में जिला प्रमुख व पंचायत समितियों में भाजपा अपने प्रधान बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे भूलकर फिर वोट मांगने आ गई. आमजन के साथ छलकपट करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह मात खाएगी. भाजपा संगठन जिला प्रभारी वासुदेव चावला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है. इस सरकार के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में पूरे देश मे राजस्थान प्रथम स्थान पर है. जिसके कारण प्रदेश की गरिमा गिरी है.

पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विधायक ने मांगे वोट

राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र में 23 नवम्बर को होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. शुक्रवार को उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने जनप्रतिनिधियों की चुनावी सभाएं आयोजित की.

इसके तहत क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कई ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस की तो जिला प्रमुख एवं प्रधान भी कांग्रेस का होने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि हर पंचायत मुख्यालय पर किए गए कार्यों को देखते हुए जनता को कांग्रेस और भाजपा में फर्क महसूस करना चाहिए. जिससे गांव का एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो सके. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लेते हुए लोगों से पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

गांवों में निकाला फ्लैगमार्च

प्रशासन क्षेत्र में शांति पूर्ण चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसके तहत गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. देवगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह मकवाना, भीम थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह और दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह खंगारोत के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकालते हुए मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया. लसानी ताल, काकरोड, इशरमण्ड सहित देवगढ़ तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया.

नागौर. पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार पूरे चरम पर है. चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए हर कोई एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहा है. चुनावी प्रचार के साथ ही पार्टी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है.

कांग्रेस व भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जीत को लेकर समीकरण बिठाने में लगे हैं. इसी के तहत कुचामन सिटी में नागौर भाजपा देहात ने कुचामन तथा नावां पंचायत समिति के भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने 'कांग्रेस का काला चिटठा' पोस्टर का विमोचन भी किया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस के खिलाफ 2 साल के कार्यकाल में ही नाराजगी देखने को मिल रही है.

Panchayati Raj Election, Rajsamand
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विधायक ने मांगे वोट

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में लगाई धारा 144

वहीं, भाजपा के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में ज्यादातर जिलों में जिला प्रमुख व पंचायत समितियों में भाजपा अपने प्रधान बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे भूलकर फिर वोट मांगने आ गई. आमजन के साथ छलकपट करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह मात खाएगी. भाजपा संगठन जिला प्रभारी वासुदेव चावला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है. इस सरकार के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में पूरे देश मे राजस्थान प्रथम स्थान पर है. जिसके कारण प्रदेश की गरिमा गिरी है.

पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विधायक ने मांगे वोट

राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र में 23 नवम्बर को होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. शुक्रवार को उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने जनप्रतिनिधियों की चुनावी सभाएं आयोजित की.

इसके तहत क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कई ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस की तो जिला प्रमुख एवं प्रधान भी कांग्रेस का होने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि हर पंचायत मुख्यालय पर किए गए कार्यों को देखते हुए जनता को कांग्रेस और भाजपा में फर्क महसूस करना चाहिए. जिससे गांव का एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो सके. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लेते हुए लोगों से पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

गांवों में निकाला फ्लैगमार्च

प्रशासन क्षेत्र में शांति पूर्ण चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसके तहत गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. देवगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह मकवाना, भीम थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह और दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह खंगारोत के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकालते हुए मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया. लसानी ताल, काकरोड, इशरमण्ड सहित देवगढ़ तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.