ETV Bharat / city

खुद के अपहरण की खबर पर हनुमान राम बेनीवाल ने वीडियो जारी कर कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें - नागौर

खबर नागौर से आ रही है. जहां पर राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल के अपहरण की खबर के बीच खुद आरपीपी के हनुमानराम बेनीवाल ने खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया.

राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 4:32 PM IST


नागौर. राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हनुमानराम बेनीवाल की अपहरण की अफवाह आई है. बता दें कि नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल ने खुद का वीडियो जारी कर अपहरण की बात को फर्जी बताया है. राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमानराम बेनीवाल ने वीडियो जारी करके खुद के अपहरण की खबर को अफवाह बताया है. उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वह अभी चुनाव प्रचार में नागौर लोकसभा क्षेत्र के जायल इलाके में गांव-गांव जा रहे हैं.

राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल

वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने लाडनूं और जायल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. आपको बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ निवासी हनुमान राम बेनीवाल इस बार नागौर लोकसभा सीट से गुजरात की पावर पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार हैं. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह विधानसभा में बोतल ही था. लेकिन, लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का चिन्ह बोतल की जगह अब टायर कर दिया गया. क्योंकि आयोग ने चुनाव चिन्ह गुजरात की राष्ट्रीय पावर पार्टी को दिया था और उसी पार्टी से जोधपुर के हनुमानराम बेनीवाल नागौर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हैं.

ऐसे में नागौर की मतदाताओं को अब दो-दो हनुमान नाम देखने को मिलेंगे. एक तो NDA के हनुमान बेनीवाल और उनका चुनाव चिन्ह टायर तो दूसरे राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम बेनीवाल जिनका चुनाव चिन्ह बोतल है. चुनाव में एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने से नागौर की राजनीति में इन दिनों जैसे भूचाल आ चुका है. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अपने से मिलते हुए नाम के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से उनकी पार्टी चुनाव चिन्ह बोतल इस बार राष्ट्रीय पावर पार्टी दल के उम्मीदवार को आंवटन होने से NDA के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को विपक्ष की चाल बता चुके हैं.

दूसरी ओर शनिवार को राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमान राम बेनीवाल के अपहरण का मामला जोधपुर जिले के देचू थाने में उनके परिवार की ओर से दर्ज कराया गया था. जिसका रविवार को राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम ने खुद अपना वीडियो जारी करके खुलासा कर दिया है.


नागौर. राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हनुमानराम बेनीवाल की अपहरण की अफवाह आई है. बता दें कि नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल ने खुद का वीडियो जारी कर अपहरण की बात को फर्जी बताया है. राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमानराम बेनीवाल ने वीडियो जारी करके खुद के अपहरण की खबर को अफवाह बताया है. उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वह अभी चुनाव प्रचार में नागौर लोकसभा क्षेत्र के जायल इलाके में गांव-गांव जा रहे हैं.

राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल

वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने लाडनूं और जायल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. आपको बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ निवासी हनुमान राम बेनीवाल इस बार नागौर लोकसभा सीट से गुजरात की पावर पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार हैं. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह विधानसभा में बोतल ही था. लेकिन, लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का चिन्ह बोतल की जगह अब टायर कर दिया गया. क्योंकि आयोग ने चुनाव चिन्ह गुजरात की राष्ट्रीय पावर पार्टी को दिया था और उसी पार्टी से जोधपुर के हनुमानराम बेनीवाल नागौर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हैं.

ऐसे में नागौर की मतदाताओं को अब दो-दो हनुमान नाम देखने को मिलेंगे. एक तो NDA के हनुमान बेनीवाल और उनका चुनाव चिन्ह टायर तो दूसरे राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम बेनीवाल जिनका चुनाव चिन्ह बोतल है. चुनाव में एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने से नागौर की राजनीति में इन दिनों जैसे भूचाल आ चुका है. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अपने से मिलते हुए नाम के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से उनकी पार्टी चुनाव चिन्ह बोतल इस बार राष्ट्रीय पावर पार्टी दल के उम्मीदवार को आंवटन होने से NDA के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को विपक्ष की चाल बता चुके हैं.

दूसरी ओर शनिवार को राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमान राम बेनीवाल के अपहरण का मामला जोधपुर जिले के देचू थाने में उनके परिवार की ओर से दर्ज कराया गया था. जिसका रविवार को राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम ने खुद अपना वीडियो जारी करके खुलासा कर दिया है.

Intro:Slug.RPP ke Hnumanram ka video viral..राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हनुमानराम बेनीवाल की अपहरण की अफवाह.. आरपीपी हनुमान राम बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल ने खुद का वीडियो जारी कर अपहरण की बात को बताया फर्जी
नोट..विडियो को मेल कर दिया..

बड़ी खबर नागौर से आ रही है जहां पर राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल के अपहरण की खबर के बीच आरपीपी के हनुमानराम बेनीवाल ने खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया...


Body:राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमानराम बेनीवाल ने वीडियो जारी करके उनका अपहरण की अफवाह विपक्षी दलों की ओर से फैलाई जा रही है उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वह अभी चुनाव प्रचार में नागौर लोकसभा क्षेत्र के जायल इलाके में गांव गांव जा रहे हैं आज भी उन्होंने लाडमू और जायल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया आपको बता देते हैं कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ निवासी हनुमान राम बेनीवाल इस बार नागौर लोकसभा सीट से गुजरात की पावर पार्टी से नागौर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार है खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह विधानसभा में बोतल ही था लेकिन लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का चिन्ह बोतल की जगह अब टायर कर दिया गया क्योंकि आयोग ने चुनाव चिन्ह गुजरात की राष्ट्रीय पावर पार्टी को कर दिया था और उसी पार्टी से जोधपुर के हनुमानराम बेनीवाल नागौर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हैं ऐसे में नागौर की मतदाताओं को अब दो दो हनुमान नाम देखने को मिलेंगे एक तो NDA के हनुमान बेनीवाल और उनका चुनाव चिन्ह टायर तो दूसरे राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम बेनीवाल का चुनाव चिन्ह बोतल है नागौर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने से नागौर की राजनीति में इन दिनों जैसे भूचाल आ चुका है और खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अपने से मिलते हुए नाम के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से उनकी पार्टी चुनाव चिन्ह बोतल इस बार राष्ट्रीय पावर पार्टी दल के उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आंक्टन.होने से NDA के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को विपक्ष की चाल बता चुके हैं दूसरी ओर कल राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमान राम बेनीवाल के अपहरण का मामला जोधपुर जिले के देचूथाने में उनके परिवार की ओर से दर्ज कराया गया था जिसका आज राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम ने खुद अपना वीडियो जारी करके खुलासा कर दिया...


Conclusion:नागौर लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनकर रह गई अब आने वाले दिनों में और भी नए नए मामले का खुलासा होना बाकी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.