ETV Bharat / city

यहां कोविड जांच के 7 हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी, मरीज परेशान

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:20 PM IST

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है. नागौर जिले के करीब सात हजार सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जिनके सैंपल दूसरी बार जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Seven thousand sample report of Kovid investigation stuck
कोविड जांच के सात हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते आंकड़ों के चलते कोरोना संबंधी जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने में भी अब देरी हो रही है. जिले के 6,939 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इनमें से 2,266 सैंपल तो अभी मंगलवार को ही भेजे गए हैं. जिन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है उनमें कोविड मरीजों की दूसरी जांच के सैंपल भी शामिल हैं. कई सैंपल की रिपोर्ट तो चार दिन से पेंडिंग हैं.

कोविड जांच के सात हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी

नागौर के भगतावाड़ी निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि उनके भाई का 14 अगस्त को पहला सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 16 अगस्त को आई और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 17 अगस्त को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर लिया गया था. उनकी दूसरी जांच के लिए सैंपल 21 अगस्त को भेजे गए, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : अच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission

उनका यह भी कहना है कि उनके भाई में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और कोई उपचार भी अस्पताल में नहीं चल रहा है. रिपोर्ट के इंतजार में चार दिन बीत गए हैं. रिपोर्ट न आने से अस्पताल से छुट्टी भी नहीं दी जा रही है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती उनके भाई तो परेशान हैं ही घर के सभी लोग भी चिंतित हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में गंभीरता दिखाने की मांग भी की है.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते आंकड़ों के चलते कोरोना संबंधी जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने में भी अब देरी हो रही है. जिले के 6,939 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इनमें से 2,266 सैंपल तो अभी मंगलवार को ही भेजे गए हैं. जिन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है उनमें कोविड मरीजों की दूसरी जांच के सैंपल भी शामिल हैं. कई सैंपल की रिपोर्ट तो चार दिन से पेंडिंग हैं.

कोविड जांच के सात हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी

नागौर के भगतावाड़ी निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि उनके भाई का 14 अगस्त को पहला सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 16 अगस्त को आई और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 17 अगस्त को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर लिया गया था. उनकी दूसरी जांच के लिए सैंपल 21 अगस्त को भेजे गए, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : अच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission

उनका यह भी कहना है कि उनके भाई में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और कोई उपचार भी अस्पताल में नहीं चल रहा है. रिपोर्ट के इंतजार में चार दिन बीत गए हैं. रिपोर्ट न आने से अस्पताल से छुट्टी भी नहीं दी जा रही है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती उनके भाई तो परेशान हैं ही घर के सभी लोग भी चिंतित हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में गंभीरता दिखाने की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.