नागौर. डीडवाना के स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत नगरपालिका अध्यक्ष पद के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को डीडवाना नगर पालिका में 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं.जिसमें से कांग्रेस की तरफ चना होलानी का नाम तय किया गया. जिसके बाद होलानी ने डीडवाना नगरपालिका में रिटर्निंग अधिकारी अंशुल सिंह के सामने कांग्रेस के सिंबल के साथ नामांकन पेश किया.
वहीं भाजपा की तरफ से नेहा सैनी और निर्दलीय प्रत्याशी नफीसा बानो ने भी अपना नामांकन पेश किया. आपको बता दें कि 40 वार्ड वाली डीडवाना नगर पालिका में भाजपा को केवल 5 सीटों पर जीत मिली है.वहीं 10 पार्षद निर्दलीय जीते हैं. हालांकि, माना यह जा रहा है कि 10 में से छह निर्दलीय पार्षद कांग्रेस पृष्ठभूमि के होने के कारण कांग्रेस के खेमे में हैं, जबकि कांग्रेस के सिम्बल पर 25 पार्षद जीतकर आए हैं.
पढ़ेंः उदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सभापति पद के लिए पहले दो बड़े नाम सामने आ रहे थे, जिनमें मीरा देवी रुवटिया और नंदू श्री पंवार का नाम शामिल था,लेकिन बाद में सभी उम्मीदवारों ने एक राय होकर रचना होलानी का नाम तय किया.हालांकि, जानकारी के अनुसार कई वरिष्ठ पार्षद जो अध्यक्ष पद की दौड़ में थे. वह इस निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं,लेकिन कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने क्रॉस वोटिंग की आस में ही फार्म भरे हैं, लेकिन फिलहाल कांग्रेस अपना बोर्ड और चेयरमैन बनने को लेकर आश्वस्त है. क्योंकि 40 में से 25 पार्षद कांग्रेस के हैं.