नागौर. साफ-सफाई का मामला हो या जनता की मूलभूत सुविधा से जुड़ा कोई दूसरा मुद्दा, अधिकारी आमतौर पर बैठक लेते या दिशा-निर्देश देते हुए ही दिखते हैं. लेकिन सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता देख कोई अधिकारी खुद साफ करने में जुट जाए, यह देखने को बहुत कम ही मिलता है. नागौर के डीडवाना एडीएम प्रभातीलाल जाट ने जब एक गांव में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता देखा तो खुद नाली साफ करने में जुट गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में जींस, टीशर्ट और ब्रांडेड जूते पहने हुए एक व्यक्ति नाली से कचरा हटाते हुए दिख रहा है, ये डीडवाना के एडीएम प्रभातीलाल जाट हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले डीडवाना एडीएम प्रभातीलाल जाट निरीक्षण करने खरेश गांव गए थे. जहां नाली में कचरा भरा हुआ था और जाम हुई नाली का गंदा पानी गांव की मुख्य सड़क पर बह रहा था. यह देखकर एडीएम खुद गाड़ी से नीचे उतरे और एक छड़ी लेकर नाली का कचरा साफ करने लगे. इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामसेवक और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद वे भी नाली का कचरा हटाने लगे.
यह भी पढ़ें : जागते रहो : आइडेंटिटी क्लोनिंग के जरिए बदमाश दे रहे अपराधों को अंजाम
एडीएम प्रभातीलाल जाट ने ग्रामसेवक को कहा कि गांव में साफ-सफाई दुरुस्त रखने ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है. ऐसे में गांव की हर नाली और सड़क की साफ-सफाई दुरुस्त रखनी चाहिए, ताकि बीमारियां नहीं फैले.
इस वीडियो में मौके पर पहुंचे ग्रामसेवक और अन्य ग्रामीणों को हिदायत भी दे रहे हैं कि गांव की साफ-सफाई हर हाल में दुरुस्त रहनी चाहिए. इससे बीमरियों से बचाव हो सकेगा. ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को सफाई का महत्व बताने के लिए डीडवाना एडीएम द्वारा खुद सफाई करने की इस पहल की लोग तारीफ भी कर रहे हैं.