नागौर. जिले के मेगा हाइवे पर मौलासर थाना इलाके के निमोद गांव के पास गुरुवार को एक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और एक इनोवा में टक्कर हो गई. जिससे सात लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, लादड़िया गांव के एक परिवार के कुछ लोग इनोवा में बैठकर जयपुर से आ रहे थे. तभी मेगा हाइवे पर निमोद के पास उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में इनोवा सवार सात लोग घायल हो गए.
पढ़ेंः मोदी सरकार को बड़ी राहत, 'राफेल सौदे की नहीं होगी जांच'
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायलों को मौलासर अस्पताल पहुंचाया. जहां से चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक की सूझबूझ से यहां बड़ा हादसा टल गया.