नागौर. नागौरी नस्ल के बैलों के साथ ही ऊंट, घोड़े और भैंस वंश के पशुओं की बिक्री के लिए देशभर में विख्यात श्रीरामदेव पशु मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मेला मैदान पहुंचे. इस दौरान एडीएम मनोज कुमार भी उनके साथ थे. बेनीवाल ने मेला मैदान में पशुपालकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने पशुपालकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मेला अधिकारी डॉ. सीआर मेहरड़ा को दिशा निर्देश भी दिए.
हनुमान बेनीवाल और एडीएम मनोज कुमार ने मेला मैदान पहुंचकर सबसे पहले मेला अधिकारी सीआर मेहरड़ा और पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारियों से बैठक की. इसके बाद वे मेला मैदान में आए पशुपालकों और पशु व्यापारियों से मिले. उन्होंने सांसद को बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसा है जहां पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
सांसद बेनीवाल ने मेला अधिकारी को निर्देश दिए कि बाकी रह गए क्षेत्र में भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि रात के समय किसानों को कोई परेशानी नहीं हो. बेनीवाल ने मेले में अपने पशु लेकर आए पशुपालकों से उनके पशुओं की नस्ल और उनकी खासियतों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने मेला मैदान में बने विश्राम गृह की साफ सफाई कर पशुपालकों के ठहरने के इंतजाम करने के निर्देश भी मेला अधिकारी को दिए हैं.
पढ़ें- राहुल गांधी राजस्थान की धरा पर आकर भाजपा के सवालों का जवाब दें : पूनिया
इसके बाद मीडिया से बातचीत में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह किसानों और पशुपालकों का मेला है. इनके लिए बिजली, पानी और सुरक्षा का इंतजाम जरूरी है. निरीक्षण के बाद अधिकारियों को इन सब बातों को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेला मैदान की काफी जमीन भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है, जिसे खाली करवाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.