नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को नागौर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नागौर के नगर परिषद सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने बिजली, पानी, शिक्षा, नहरी परियोजना, खाद्य सुरक्षा और चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पर खास तौर से चर्चा की. जिला स्तरीय अधिकारियों की इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश-दिए.
पढ़ें: Special: स्मार्ट सिटी योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अजमेर का JLN अस्पताल
बैठक के दौरान बताया गया कि नागौर जिले में मनरेगा योजना के तहत 5 लाख 70 हजार जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान में 4 लाख 25 हजार जॉब कार्ड हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त 2020 तक लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत कार्यों में से व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की स्वीकृति 65 फीसदी जिले में रही है. मुंख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़े वर्तमान में 3904 पेंडिग मामले चल रहे हैं. नागौर जिले में 9 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में रिक्त पद को लेकर चर्चा की गई. बैठक में डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने एमएलए फंड से खेलकूद की गतिविधियों को संचालित करके खिलाड़ियों को अवसर दिए जाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
इसके अलावा बैठक के दौरान बताया गया कि नागौर परिवहन विभाग कार्यालय में लोक सेवा गांरटी के तहत 2339 लर्निंग लाइसेंस, 2613 स्थाई लाइसेंस, 1655 लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर समीक्षा की गई है. साथ ही डीडवाना में ड्रग वेयर हाउस बनाने का मुद्दा विधायक चेतन डूडी ने उठाया. नागौर जिले में मौसमी बीमारियों और राष्ट्रीय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए वाहनों की तुरंत आवश्यकता को देखते हुए चर्चा की गई. बताया गया कि वर्तमान में 15 वाहन विभाग के पास हैं. लेकिन, वो कंडम स्थिति में हैं.
पढ़ें: जयपुर: कांग्रेस का सेवादल शुरू कर रहा सेवा स्टोर, नई शिक्षा नीति के खिलाफ करेगा पैदल मार्च
इस दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर लगातार सभी विभागों के अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है.बिजली, पानी और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर लगातार अधिकारियों से संवाद कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर निचले तबके को मिले, इसको लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कंर्जेवेशन रिजर्व क्षेत्र का किया दौरा
नागौर के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने गोगेलाव कंर्जेवेशन रिजर्व क्षेत्र का भी दौरा किया और जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद को निर्देश दिए कि यहां हरिणों के लिए ऑक के बीजों का छिड़काव किया जाए. साथ ही विदेशी बबूल को पूरी तरह से हटाने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने कंजर्वेशन रिजर्व में तारबंदी का जायजा हुए इसे पूरी तरह सही करवाने के निर्देश दिए.
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने अमृता देवी उद्यान का किया लोकार्पण
नागौर के प्रभारी और राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने अमृता देवी उद्यान का लोकार्पण भी किया. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से आयोजित लोकार्पण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती है. प्रकृति हमें हमेशा देती ही है, इसलिए प्रकृति को संरक्षण किसी महत्वपूर्ण योगदान से कम नहीं है. जीवन जीने की भी आचार संहिता है, उसका हम पालन करें तो निरोगी रहेंगे. जिला प्रभारी मंत्री ने नागौर में पर्यावरण संरक्षण में अतुलनीय योगदान देने पर पद्मश्री हिम्मताराम भांभू का आभार जताते हुए कार्यक्रम में मौजूद लगों को उनके जीवनशैली से सीख लेने की बात कही. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नागौर जिला वन संपदा, वन्यजीवों और विभिन्न प्रजाति के पक्षियों से परिपूर्ण है. अब इस वन संपदा और वन्यजीवों के संरक्षण पर काम करने के साथ ही यहां गोगेलाव कंजर्वेशन रिजर्व और रोटू वन्यजीव क्षेत्र में इको टूरिज्म विकसित करने पर काम किया जाएगा.
प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई इंदिरा रसोई का भी किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अमृता देवी उद्यान का लोकार्पण करने के बाद नकास दरवाजे के पास स्थित इंदिरा रसोई का भी अवलोकन किया. यहां उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा. लोगों ने आठ रुपये में शुद्ध और पौष्टिक भोजन मुहैया होने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.