नागौर. करगिल युद्ध में देश की विजय के उपलक्ष्य में पिछले दिनों करगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद किया गया. परिजनों को सम्मान भी दिया गया, लेकिन अलाय गांव के शहीद गोविंद राम बिश्नोई के परिजन उनकी प्रतिमा लगवाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर
शहीद के भाई विष्णु बिश्नोई ने बताया कि गोविंदराम ने साल 2002 में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपेरशन में अपने प्राण न्यौछावर किए थे. अब परिजन उनकी प्रतिमा लगवाने के लिए गांव की पंचायत के पास जमीन आवंटित करने की मांग कर रहे हैं।. ग्राम पंचायत एनओसी जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक जिला परिषद की ओर से एनओसी नहीं मिली है.
क्या कहता है जिला सैनिक कल्याण अधिकार विभाग:
इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकार कर्नल मुकेश शर्मा का कहना है कि उनके कार्यालय को इस साल अप्रैल में इसका प्रस्ताव मिला था। परिजनों ने गांव के पंचायत कार्यालय के पास 400 वर्ग फीट जमीन देने की मांग रखी है. इसका सर्वे करके और रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को पेश कर दिया है. ग्राम पंचायत और पंचायत समिति की ओर से भी एनओसी जारी कर दी गई है. अब जिला परिषद की एनओसी का इंतजार है. प्रयास कर रहे हैं की जल्द जमीन आवंटित कर प्रतिमा लगवाने का काम शुरू कर दिया जाए.