नागौर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया है. वहीं, डिस्कॉम के 11 जिलों में राजस्व वसूली को गति देने के लिए प्रबंध निदेशक वीएस भाटी खुद मैदान में हैं. जहां वे नागौर दौरे पर है.
वीएस भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने इस वित्तीय वर्ष में 103 प्रतिशत राजस्व वसूली और 13 फीसदी से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी अफसर और कर्मचारी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. फरवरी मार्च की वसूली 1207 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है.
वर्तमान में 507 करोड़ जमा हो गया है और 18 दिन मे 900 करोड वसुलने का सभी को टारगेट दिया गया है. प्रतिदिन डिस्कॉम को 61 करोड़ वसूलने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. वीएस भाटी ने बताया कि मार्च के महीने में सभी विभागों में रेवेन्यू को लेकर लक्ष्य दिया होते हैं. उन्हें पूरा करने के लिए अलग-अलग जिलों का दौरा करके टीम की हौसला अफजाई करने, जहां कोई कमजोर पड़ रहे हैं और उन्हें क्या परेशानी है, उसे दूर करने के लिए आए हैं.