ETV Bharat / city

नागौर: तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और अंधड़ का दौर जारी - नागौर में मौसम

नागौर में बीते दो दिन से मौसम लगातार बदल रहा है. कहीं तेज धूप है तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश और कई इलाकों में रेतीली आंधी चल रही है. कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने से बड़े पेड़ गिर गए और टीन शेड भी उड़ गए.

नागौर की खबर  nagaur news  rain in nagaur  weather news in rajasthan  weather in nagaur  etv bharat news  heavy rain in nagaur
दो दिन से बारिश और अंधड़ का दौर जारी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:17 PM IST

नागौर. जिले भर में बीते दो दिन से लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. एक तरफ जहां नागौर शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज धूप और लू चल रही है. वहीं, कई इलाकों में बारिश और रेतीली आंधी चल रही है. मकराना, डीडवाना और मेड़ता सिटी में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, नागौर के ग्रामीण इलाकों में धूलभरी आंधी का दौर जारी है. कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने से पेड़ गिरने और टीनशेड उड़ने की भी जानकारी है.

दो दिन से बारिश और अंधड़ का दौर जारी

मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण लाडनूं इलाके में छोटा आजवा और सिंघाना गांव के बीच कई बड़े पेड़ टूटकर गिर गए. तेज हवा में कच्चे घरों और बाड़ों में लगे टीनशेड उड़ गए और खेतों की बाड़ भी टूट गई. वहीं डीडवाना शहर में पाटन रोड पर एक बड़ा पेड़ बिजली लाइन पर गिरने से पाटन रोड और आसपास की कई कॉलोनियों में रातभर बिजली गुल रही. गुरुवार दिन में लाइन दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई. इसके अलावा मकराना, मेड़ता सिटी, बरड़वा, दीनदारपुरा, बेमोठ और खारिया आदि गांवों में भी मूसलाधार बारिश हुई है.

नागौर की खबर  nagaur news  rain in nagaur  weather news in rajasthan  weather in nagaur  etv bharat news  heavy rain in nagaur
नागौर में मौसम लगातार बदल रहा

यह भी पढ़ेंः सिरोही: माउंट आबू में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, कई जगह उखड़े पेड़

हालांकि, मानसून से पहले की यह बरसात किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है, जिन इलाकों में बारिश हुई है. वहां किसान खेत पर बुवाई के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि मानसून से पहले की इस बारिश से बाजरे की बुवाई में तेजी आई है.

नागौर की खबर  nagaur news  rain in nagaur  weather news in rajasthan  weather in nagaur  etv bharat news  heavy rain in nagaur
तेज हवा में बड़े पेड़ गिरे

नागौर. जिले भर में बीते दो दिन से लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. एक तरफ जहां नागौर शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज धूप और लू चल रही है. वहीं, कई इलाकों में बारिश और रेतीली आंधी चल रही है. मकराना, डीडवाना और मेड़ता सिटी में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, नागौर के ग्रामीण इलाकों में धूलभरी आंधी का दौर जारी है. कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने से पेड़ गिरने और टीनशेड उड़ने की भी जानकारी है.

दो दिन से बारिश और अंधड़ का दौर जारी

मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण लाडनूं इलाके में छोटा आजवा और सिंघाना गांव के बीच कई बड़े पेड़ टूटकर गिर गए. तेज हवा में कच्चे घरों और बाड़ों में लगे टीनशेड उड़ गए और खेतों की बाड़ भी टूट गई. वहीं डीडवाना शहर में पाटन रोड पर एक बड़ा पेड़ बिजली लाइन पर गिरने से पाटन रोड और आसपास की कई कॉलोनियों में रातभर बिजली गुल रही. गुरुवार दिन में लाइन दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई. इसके अलावा मकराना, मेड़ता सिटी, बरड़वा, दीनदारपुरा, बेमोठ और खारिया आदि गांवों में भी मूसलाधार बारिश हुई है.

नागौर की खबर  nagaur news  rain in nagaur  weather news in rajasthan  weather in nagaur  etv bharat news  heavy rain in nagaur
नागौर में मौसम लगातार बदल रहा

यह भी पढ़ेंः सिरोही: माउंट आबू में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, कई जगह उखड़े पेड़

हालांकि, मानसून से पहले की यह बरसात किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है, जिन इलाकों में बारिश हुई है. वहां किसान खेत पर बुवाई के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि मानसून से पहले की इस बारिश से बाजरे की बुवाई में तेजी आई है.

नागौर की खबर  nagaur news  rain in nagaur  weather news in rajasthan  weather in nagaur  etv bharat news  heavy rain in nagaur
तेज हवा में बड़े पेड़ गिरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.