नागौर. जिले में 10 खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की प्रक्रिया चल रही है. हर केंद्र पर प्रतिदिन औसतन 10 किसानों से मूंग की खरीद की जा रही है. वहीं, समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के बहाने प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में फायदा लेने की कोशिश की थी.
भाजपा के नागौर शहर जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का आरोप है कि खींवसर उपचुनाव के दौरान जिले में सभी जगहों पर किसानों के ऑनलाइन टोकन काटने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. जबकि खींवसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के टोकन काटकर मूंग की खरीद के लिए उनका पंजीकरण किया जा रहा था. वहीं, जिलाध्यक्ष शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर तबादलों को भी उद्योग बनाने का गंभीर आरोप लगाया है.
पढ़ें- धौलपुर: बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी को किया बरामद
भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के बहाने फायदा लेने की कोशिश की थी. नागौर से भाजपा के विधायक मोहनराम चौधरी ने भी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मूंग खरीद के बहाने चुनावी फायदा लेने का प्रयास किया गया था.