नागौर. हड्डियों के ढांचे वाले बदन में जगह-जगह जख्मों के निशान, चेहरे पर खौफ का साया, सिर के बाल बेतरतीब ढंग से काटे हुए, अपनी बात कहने के लिए आवाज भी न निकल पाए...कुछ ऐसे ही हाल में एक विवाहिता अपने पिता के साथ कुचामन थाने पहुंची. इस हालत में महिला को देखकर थाना प्रभारी रामवीर जाखड़ भी सन्न रह गए. पीड़ित महिला ने जब अपने दास्तान सुनाई तो सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए.
मामला, नागौर में कुचामन उपखंड के लीचाणा गांव का है. यहां का निवासी राजू अपनी पत्नी रजनी के लिए हैवान साबित हुआ. शादी के 10 साल बाद भी उसके जेहन से दहेज कम लाने की बात खत्म नहीं हुई. रजनी ने थानाधिकारी रामवीर सिंह को बताया, उसका पति राजू पिछले कई दिन से उसके भाई की बाइक और 50 हजार रुपए नकद लाने की मांग कर रहा था. जब पत्नी रजनी ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो राजू हैवानियत पर उतर आया. उसने पत्नी के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया. राजू ने अपने घरवालों के साथ मिलकर न सिर्फ अपनी पत्नी के बाल काट डाले, बल्कि शरीर के कई हिस्सों पर पाइप से भी मारपीट की.
यह भी पढ़ें: 5 महीने की गर्भवती की गोली मारकर की गई थी हत्या, पिता ने CM से की CBI जांच की मांग
रजनी ने बताया, पति की प्रताड़ना यही नहीं रुकी. उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखकर भूखा प्यासा रखा गया. किसी तरह जब यह जानकारी रजनी के पिता खोरण्डी निवासी भंवरलाल को लगी तो वे अपने बेटे के साथ तुरंत बेटी के ससुराल लीचाणा गांव पहुंचे और उसको छुड़ाकर अपने घर ले आए. घर पर परिजनों और जानकारों की सलाह के बाद वे बेटी को इंसाफ दिलाने के मकसद से उसे लेकर कुचामन पुलिस थाने पहुंचे. रजनी के साथ, दहेज के लिए अमानवीय व्यवहार की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें: एक दुल्हनिया 2 दूल्हों पर भारी, शादी के 22 दिन बाद लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार
इसी बीच मामले की जानकारी कुचामन वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल को भी मिली. उन्होंने कुचामन थाना पहुंचकर, संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना प्रभारी रामवीर सिंह को पीड़ित के ससुराल पक्ष को तुरंत लाने के निर्देश दिए. प्रभारी ने पुलिस टीम भेजकर पीड़ित महिला रजनी के पति और उसके ससुर को थाने बुलाया और शुरुआती पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल ने बताया, यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला है. आखिर कैसे एक पति अपनी पत्नी के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर सकता है. उन्होंने कहा, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और जांच की जा रही है. अगर किसी और की लिप्तता पाई जाती है तो मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.