नागौर. शहर के सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार देर रात नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा फंदे से लटकी मिली. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उसने खुदकुशी की है, लेकिन परिजन शनिवार सुबह से राजकीय जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने पूरे मामले को संदेहास्पद बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कॉलेज संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी करने की भी मांग की है.
डीडवाना रोड स्थित सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार रात को फंदे से लटककर छात्रा की मौत के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया है. कॉलेज संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीण अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी के बाद ही वे पोस्टमार्टम करवाएंगे और धरना खत्म करेंगे.
पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
इधर, अस्पताल में वृत्ताधिकारी सुभाषचंद्र, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी सहित बड़ी संख्या में जाब्ता तैनात किया गया है. इस संबंध में वृत्ताधिकारी सुभाषचंद्र का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने पर ही आगे कार्रवाई होगी.
बता दें कि नर्सिंग प्रथम वर्ष की एक छात्रा का शव शुक्रवार रात को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा सील कर दिया था. ताकी स्पष्ट जांच हो सके.
पढ़ें: संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना
फिलहाल छात्रा का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों और ग्रामीणों का अस्पताल में धरना जारी है. उनका कहना है कि मांग माने जाने तक वे न तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और न ही धरना खत्म करेंगे.