नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवाल ने नागौर में सेना भर्ती रैली का आयोजन यथावत रखवाने की मांग की है. इस मौके पर दोनों लोगों के बीच इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा भी हुई.
दिल्ली में रक्षा मंत्री के आवास पर 45 मिनट तक चली मुलाकात में सांसद बेनीवाल ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की. हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि रक्षा मंत्री ने उन्हें सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने का भरोसा दिलवाया है.
-
आज दिल्ली में रक्षा मंत्री आदरणीय @rajnathsingh जी से उनके आवास पर मुलाकात की ! नागौर जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने को लेकर नागौर के युवाओं की मांग की तरफ माननीय रक्षा मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया,उन्होंने मुझे इस मामले को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया ! pic.twitter.com/BN2OblWnjL
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिल्ली में रक्षा मंत्री आदरणीय @rajnathsingh जी से उनके आवास पर मुलाकात की ! नागौर जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने को लेकर नागौर के युवाओं की मांग की तरफ माननीय रक्षा मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया,उन्होंने मुझे इस मामले को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया ! pic.twitter.com/BN2OblWnjL
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 31, 2020आज दिल्ली में रक्षा मंत्री आदरणीय @rajnathsingh जी से उनके आवास पर मुलाकात की ! नागौर जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने को लेकर नागौर के युवाओं की मांग की तरफ माननीय रक्षा मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया,उन्होंने मुझे इस मामले को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया ! pic.twitter.com/BN2OblWnjL
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 31, 2020
यह भी पढ़ेंः हाड़ौती की नदियों ने अख्तियार किया विकराल रूप, इटावा के 3 गांव टापू में तब्दील
बता दें कि चार साल से लगातार नागौर जिला मुख्यालय पर हर साल सेना भर्ती रैली का आयोजन होता आया है. लेकिन इस साल नागौर की सेना भर्ती रैली जोधपुर करवाने की कवायद चल रही है. इस पत्र में बेनीवाल ने बताया कि नागौर के सैकड़ों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है और आज भी यहां के युवाओं में सेना में भर्ती होने के लिए जुनून है. अब तक नागौर में सेना भर्ती जयपुर जेडआरओ द्वारा करवाई जा रही थी. अब उसे जोधपुर एआरओ के अधीन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर एयपोर्ट को निजी हाथों में देने पर गहलोत सरकार ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव ने AAI को लिखा पत्र
ऐसे में अब नागौर के बजाए जोधपुर में भर्ती रैली होगी. इससे नागौर के युवा मायूस हैं. इसलिए उन्होंने पहले की भांति नागौर में ही सेना भर्ती रैली का आयोजन करने की मांग रखी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बेनीवाल ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है.