ETV Bharat / city

SHO आत्महत्या प्रकरण: CBI जांच के लिए बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान, आज सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन - Twitter के जरिए छेड़ा अभियान

चूरू जिले के राजगढ़ थाने में कार्यरत रहे एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अभियान शुरू कर दिया है. आज सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ता सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगे.

SHO आत्महत्या प्रकरण  नागौर की खबर  हनुमान बेनीवाल का ट्विट  hanuman beniwal demands cbi inquiry  सीबीआई जांच की मांग
बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:16 AM IST

नागौर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. इसके जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार से मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की गई. अब बेनीवाल के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.

बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान

विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या कर लेने के मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंगलवार को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवाज उठाई. सुबह 10 बजे से लेकर 3 घंटे तक ट्विटर पर नेशनल ट्रेंडिंग में यह मुद्दा छाया रहा.

यह भी पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा 1 लाख 50 हजार से अधिक ट्वीट करके राज्य की जनता और पार्टी के सदस्यों ने पुरजोर तरीके से सीएम का सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

आज जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा ज्ञापन

राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित करके सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. इस मुद्दे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उक्त मामले में पत्र भी लिखा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

नागौर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. इसके जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार से मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की गई. अब बेनीवाल के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.

बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान

विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या कर लेने के मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंगलवार को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवाज उठाई. सुबह 10 बजे से लेकर 3 घंटे तक ट्विटर पर नेशनल ट्रेंडिंग में यह मुद्दा छाया रहा.

यह भी पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा 1 लाख 50 हजार से अधिक ट्वीट करके राज्य की जनता और पार्टी के सदस्यों ने पुरजोर तरीके से सीएम का सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

आज जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा ज्ञापन

राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित करके सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. इस मुद्दे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उक्त मामले में पत्र भी लिखा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.