नागौर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. इसके जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार से मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की गई. अब बेनीवाल के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.
विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या कर लेने के मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंगलवार को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवाज उठाई. सुबह 10 बजे से लेकर 3 घंटे तक ट्विटर पर नेशनल ट्रेंडिंग में यह मुद्दा छाया रहा.
यह भी पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा 1 लाख 50 हजार से अधिक ट्वीट करके राज्य की जनता और पार्टी के सदस्यों ने पुरजोर तरीके से सीएम का सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
आज जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा ज्ञापन
राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित करके सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. इस मुद्दे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उक्त मामले में पत्र भी लिखा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की.