ETV Bharat / city

GST Department Raid: सिगरेट और गुटखा व्यापारियों की दुकानों पर छापा, रिकॉर्ड जब्त कर दोनों कारोबारियों को नोटिस - Rajasthan hindi news

नागौर शहर में गुटखा और सिगरेट के व्यापारियों की दुकानों और गोदाम पर जीएसटी विभाग (GST Department Raid) की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान गोदामों और दुकानों में अलग-अलग जीएसटी विभाग की टीमों ने (Raid in cigarette and gutkha dealer in nagore) 6 घंटे तक कार्रवाई करते हुए कागजात संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

GST Department Raid
जीएसटी विभाग की रेड
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:14 PM IST

नागौर. शहर में जीएसटी विभाग (GST Department Raid) के अधिकारियों की ओर से दो अलग-अलग दुकानों और गोदामों पर छापेमारी (Raid in cigarette and gutkha dealer in nagore) की गई. टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं. दिल्ली दरवाजा स्थित रोड पर राजू खत्री की दुकानों और सोनी जी की बाड़ी स्थित गिरीश अरोरा के सिगरेट के गोदामों पर जीएसटी विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने दोनों ही जगह रेड कर सभी दस्तावेज खंगाले और फिर विस्तृत जांच के कब्जे में भी ले लिया है.

2 ठिकानों पर एक साथ छापा: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक साथ शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इससे आसपास के प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मच गया और कई दुकानें बंद हो गई. हालांकि विभाग की ओर से 2 ही दुकानों पर छापेमारी की गई थी. विभाग को लंबे समय से पान मसाला व सिगरेट के गोदामों को लेकर शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा था कि इन दोनों जगहों पर जीएसटी की चोरी की जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी.

जीएसटी विभाग की रेड

पढ़ें. IT Raid in Jaipur : राजस्थान में दो कारोबारियों के ठिकानों से 28 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर

कम टर्न ओवर दिखाने पर कार्रवाई: अधिकारियों का कहना है कि कम टर्नओवर दिखाए जाने पर हम यह सर्वे कर रहे हैं. लिंक के माध्यम से सर्वे की कार्रवाई सब जगह जारी है. काफी लंबे समय बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम ने नागौर शहर में यह कार्रवाई की है. फिलहाल यह कार्रवाई सिगरेट गोदाम और पान मसाला के होलसेल व्यापारी के यहां पर की गई है.

जांच के बाद सच आएगा सामने: इस बारे में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से नागौर शहर में इन दोनों फर्मों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है. दोनों फर्मों के मालिकों को नोटिस भी दे दिया गया है और सभी दस्तावेज विभाग को सौंपने के लिए भी उनको 7 दिन का समय दिया गया है. दोनों जगहों पर अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें. Income tax Raid: जयपुर में फाइनेंस कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका

जिले के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी शिवप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्रवाई दिन में 12 बजे शुरू हो गई थी जो शाम करीब 6:15 बजे तक चली. इस कार्रवाई से शहर के अन्य तमाम प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मचा रहा.

बताया जा रहा है कि नागौर शहर में करीब 2 दर्जन से अधिक गुटखा व्यापारी हैं जो कम टर्नओवर दिखाने के साथ ही जीएसटी में भी गड़बड़ी करते हैं लेकिन विभागीय टीमें एक या दो कार्रवाई के बाद सालों तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है.

नागौर. शहर में जीएसटी विभाग (GST Department Raid) के अधिकारियों की ओर से दो अलग-अलग दुकानों और गोदामों पर छापेमारी (Raid in cigarette and gutkha dealer in nagore) की गई. टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं. दिल्ली दरवाजा स्थित रोड पर राजू खत्री की दुकानों और सोनी जी की बाड़ी स्थित गिरीश अरोरा के सिगरेट के गोदामों पर जीएसटी विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने दोनों ही जगह रेड कर सभी दस्तावेज खंगाले और फिर विस्तृत जांच के कब्जे में भी ले लिया है.

2 ठिकानों पर एक साथ छापा: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक साथ शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इससे आसपास के प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मच गया और कई दुकानें बंद हो गई. हालांकि विभाग की ओर से 2 ही दुकानों पर छापेमारी की गई थी. विभाग को लंबे समय से पान मसाला व सिगरेट के गोदामों को लेकर शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा था कि इन दोनों जगहों पर जीएसटी की चोरी की जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी.

जीएसटी विभाग की रेड

पढ़ें. IT Raid in Jaipur : राजस्थान में दो कारोबारियों के ठिकानों से 28 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर

कम टर्न ओवर दिखाने पर कार्रवाई: अधिकारियों का कहना है कि कम टर्नओवर दिखाए जाने पर हम यह सर्वे कर रहे हैं. लिंक के माध्यम से सर्वे की कार्रवाई सब जगह जारी है. काफी लंबे समय बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम ने नागौर शहर में यह कार्रवाई की है. फिलहाल यह कार्रवाई सिगरेट गोदाम और पान मसाला के होलसेल व्यापारी के यहां पर की गई है.

जांच के बाद सच आएगा सामने: इस बारे में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से नागौर शहर में इन दोनों फर्मों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है. दोनों फर्मों के मालिकों को नोटिस भी दे दिया गया है और सभी दस्तावेज विभाग को सौंपने के लिए भी उनको 7 दिन का समय दिया गया है. दोनों जगहों पर अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें. Income tax Raid: जयपुर में फाइनेंस कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका

जिले के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी शिवप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्रवाई दिन में 12 बजे शुरू हो गई थी जो शाम करीब 6:15 बजे तक चली. इस कार्रवाई से शहर के अन्य तमाम प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मचा रहा.

बताया जा रहा है कि नागौर शहर में करीब 2 दर्जन से अधिक गुटखा व्यापारी हैं जो कम टर्नओवर दिखाने के साथ ही जीएसटी में भी गड़बड़ी करते हैं लेकिन विभागीय टीमें एक या दो कार्रवाई के बाद सालों तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.