नागौर. जिले की जोधपुर रोड स्थित गौशाला के सामने बुधवार देर रात दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने की एक वारदात सामने आई है. हमले में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार रात को जोधपुर रोड पर एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गौशाला के सामने सड़क पर खड़े गौशाला के कर्मचारी राजाराम बिश्नोई और उसके भाई दिनेश बिश्नोई पर हमला कर दिया. चाकू से किए गए इस हमले में राजाराम बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बीच-बचाव करने आया दिनेश भी घायल हो गया. घायल भाइयों को गंभीर हालत में नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं दिनेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसका उपचार चल रहा है.
वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिसेक बाद नागौर एसपी डॉ विकास पाठक, नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा और कोतवाली थाना अधिकारी अमराराम बिश्नोई राजकीय जेएलएन अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में घायल दिनेश से जानकारी ली. इसके बाद एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें: बीकानेरः गम में बदली शादी की खुशियां, बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली घुसने से 6 लोगों की मौत
बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई है. इसके साथ ही गोशाला और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके. फिलहाल गोशाला में काम करने वाले भाइयों पर हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार मृतक राजाराम और उसका भाई दिनेश कंवलीसर गांव के रहने वाले हैं और अभी नागौर की करनी कॉलोनी में रह रहे हैं. दोनों भाई जोधपुर रोड स्थित गोशाला में ही काम करते थे.