नागौर. स्वतंत्रता सेनानी कालूराम शास्त्री का निधन बुधवार 3 फरवरी को हो गया. 90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी शास्त्री ने हरसौर गांव स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर पाकर आस पास के लोग शोक व्यक्त करने और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि ज्ञापित की. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने दिवंगत स्वतंत्रता सैनानी कालूराम शास्त्री की पार्थिव देह पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया.
इसके बाद दिवंगत स्वतंत्रता सैनानी शास्त्री की पार्थिव देह को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में लपेटकर पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकालते हुए गांव के पास स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया. यहां पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न तीन बजे दिवंगत स्वतंत्रता सैनानी कालूराम शास्त्री का अंतिम संस्कार किया गया. शास्त्री की चिता को उनके पुत्र शिवराज शास्त्री ने मुखाग्नि दी.
पढ़ें- मोस्ट वांटेड : लेडी डॉन की तलाश में नागौर पुलिस...आनंदपाल गैंग को एकजुट कर रही अनुराधा
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, उपअधीक्षक पुलिस नंदलाल सैनी और तहसीलदार रामनिवास बाना, सरपंच ग्राम पंचायत हरसौर सहित अन्य गणमान्य जन व ग्रामीण उपस्थित रहे.