किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के रूपनगढ़ क्षेत्र के दरदून गांव के निकट मेघा हाईवे पर एक जीप नील गाय से टकरा कर पलट गई. इसमें सवार मां और बेटे समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को नागौर के परबतसर अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अजमेर के अस्पताल में रेफर किया गया.
सभी घायल नागौर जिले के कुचीपला गांव निवासी है और वर्तमान में किशनगढ़ रह रहे थे. सभी किसी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. पुलिस जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ के सावंतसर में रह रहे हुकमाराम पुत्र रामकरण जाट अपनी मां राधा पत्नी रामकरण जाट और कमला पत्नी ओमप्रकाश जाट, सुमन पत्नी सत्यनारायण जाट के साथ जीप में नागौर की तरफ जा रहे थे. हनुमानगढ़ किशनगढ़ के हाईवे पर दरदून गांव के निकट से गुजर रहे थे तो अचानक नील गाय आ गई. इससे टकराकर जीप पलट गई और ये सभी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला, ये सभी किशनगढ़ के सावंतसर में रह रहे थे और किसी समारोह में परिवार सहित जा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.