नागौर. जिले में कोरोना वायरस के अब लगातार अपने पैर पसार रहा है. शुरुआती पॉजिटिव केवल बांसनी गांव से ही आ रहे थे, लेकिन अब जिले के लाडनू के बाद परबतसर थाने तक मामला पहुंच चुका है. नागौर पुलिस की महिला कांस्टेबल कोरोना वायरस होने से संक्रमित होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. SP विकास पाठक हालात पर निगरानी रख रहे हैं.
2 दिन पहले लॉकडाउन के एक युवक को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब परबतसर में एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सबसे बड़ी बात है कि पॉजिटिव आई दोनों महिलाओं में से एक पुलिस कांस्टेबल पद पर तैनात है. जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. पुलिस लाइन में कार्यरत महिला कांस्टेबल 23 और 24 मार्च को बासनी में कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर थी.
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि परबतसर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को सर्दी जुकाम की शिकायत होने पर परबतसर हॉस्पिटल इलाज के बाद कुचामन 14 अप्रैल को उपचार के लिए भेजा गया जहां पर जयपुर सैंपल के बाद शुक्रवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद हालात पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक स्वयं शुक्रवार बासनी और रोल और परबतसर थाने का निरीक्षण करने के साथ जवानों की हौसला अफजाई भी करेंगे.
पढ़ें- CORONA: नागौर जिले का बॉर्डर सील करने के लिए सड़क पर लगाए मिट्टी के ढेर
पुलिस लाइन और परबतसर थाने को छिड़काव के लिए सैनिटाइजर किया जा रहा है. कांस्टेबल के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी को आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, महिला कांस्टेबल के संपर्क में आए 5 पुलिस जवानों के सैंपल भी भेजे जाएंगे. जानकारी के मुताबिक बासनी के बाद कांस्टेबल महिला को 2 और 3 अप्रैल को पुलिस लाइन में ड्यूटी के बाद 10 अप्रैल को परबतसर थाने भेजा गया था.
चिकित्सा विभाग की टीम में कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिसकर्मी को के साथ आमजन को भी आइसोलेट करते हुए निगरानी में रखा जा रहा है.
महिला कांस्टेबल के पॉजिटिव होने के बाद एहतियात के तौर पर अन्य 4 या 5 पुलिस जवानों के सैंपल लेने की बात भी सामने आ रही है.