नागौर. शहर के बासनी रोड के डुकोसी के पास बीते 14 नवंबर को लूट की वारदात हुई थी. जिसका बुधवार को सदर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित अबू बकर ने कुछ दिन पहले 22 लाख रुपए लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शक होने पर पुलिस द्वारा पीड़ित से कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद अबू बकर ने लूट की झूठी वारदात की कहानी रचना कबूल किया.
जानकारी के अनुसार अबू बकर नाम के व्यक्ति ने सदर थाने में उपस्थित होकर जानकारी दी थी कि वह घर जा रहा था. नागौर के बासनी रोड पर कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर स्कूटी की डिक्की में रखे 22 लाख रुपए लूट कर ले गए.
अबू बकर ने बताया कि उसने यह राशि प्रॉपर्टी व्यवसाय में पार्टनर सुभाष पारीक से प्रॉपर्टी के हिसाब से ली थी और लूट की वारदात के समय उसका मित्र अब्दुल वाहिद उसके साथ था. इस पूरे मामले में नागौर के एसपी श्वेता धनखड़ द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर लूट की वारदात के खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज और लूट में पीड़ित द्वारा बताई गई घटनाक्रम के आधार पर जांच की गई.
जिसपर पुलिस को संदेह होने पर अबू बकर से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई. इस पूरे मामले में पुलिस की सख्ती से पूछताछ होने पर अबू बकर टूट गया और उसने लूट की झूठी वारदात की कहानी रचना कबूल किया. उसने बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसाय में उसे बड़ी रकम देनी थी, लेकिन तय समय पर रकम नहीं दे पा रहा था. इसीलिए उसने कर्ज से बचने के लिए झूठी लूट की वारदात के कहानी रची थी. इस पूरे मामले में नागौर पुलिस द्वारा अबू बकर के खिलाफ लूट की झूठी कहानी रचने को लेकर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है.
पढे़ं- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जाटों की महापंचायत, कहा- भरतपुर और धौलपुर के जाटों को बना रखा है फुटबॉल
बता दें कि नागौर सदर थाना क्षेत्र के बासनी रोड पर शुक्रवार रात को यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात बदमाशों ने बासनी निवासी प्रोपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर 22 लाख रुपए लूट लिए. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की थी.