ETV Bharat / city

खींवसर उपचुनावः दुर्ग सिंह ने फिर बदला पाला...भाजपा छोड़ कांग्रेस से मिलाया हाथ - Durg Singh joins Congress

खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच दुर्ग सिंह चौहान ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बता दें कि खींवसर के मीरा माजीसा मंदिर में समर्थकों के साथ चर्चा के बाद दुर्ग सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की.

Durg Singh joins Congress, दुर्ग सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 10:56 PM IST

नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच यहां राजनीति के नए दांव पेंच देखने को मिल रहे हैं. खींवसर सीट से 2 बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहने वाले और फिर भाजपा का दामन थामने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

भाजपा का साथ छोड़ दुर्ग सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

बता दें कि दुर्ग सिंह ने 2008 और 2013 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और हनुमान बेनीवाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. वे गत लोकसभा चुनाव से पहले 2014 भाजपा में शामिल हुए थे. दुर्ग सिंह चौहान का कहना है कि जिस तरह से भाजपा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन किया है, उससे कार्यकर्ता हताश हुए हैं. खींवसर उपचुनाव को लेकर भाजपा-आरएलपी गठबंधन से पहले भी दुर्ग सिंह ने जयपुर में पार्टी नेताओं से मिलकर मांग रखी थी कि भाजपा आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करे.

पढे़ं- मंत्री कल्ला की लोगों से पानी बचाने की अपील...बोले- मैं खुद परात में नहाता था और उसी बचे पानी से कपड़े धोता था

वहीं, खींवसर के मीरा माजीसा मंदिर में अपने समर्थकों के साथ बैठक में दुर्ग सिंह ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया. इसी बीच बैठक में नागौर के प्रभारी और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा, नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन जैसावत और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे धर्मेंद्र सिंह पहुंचे. यहां समर्थकों के साथ चर्चा के बाद दुर्ग सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दुर्ग सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी और मजबूत होगी. हालांकि, मीडिया से बातचीत में दुर्ग सिंह ने कहा कि उन्होंने बिना किसी समझौते या शर्त के कांग्रेस ज्वॉइन करने का फैसला लिया है, ताकि खींवसर की आम जनता के विकास के कार्य हो सकें.

नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच यहां राजनीति के नए दांव पेंच देखने को मिल रहे हैं. खींवसर सीट से 2 बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहने वाले और फिर भाजपा का दामन थामने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

भाजपा का साथ छोड़ दुर्ग सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

बता दें कि दुर्ग सिंह ने 2008 और 2013 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और हनुमान बेनीवाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. वे गत लोकसभा चुनाव से पहले 2014 भाजपा में शामिल हुए थे. दुर्ग सिंह चौहान का कहना है कि जिस तरह से भाजपा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन किया है, उससे कार्यकर्ता हताश हुए हैं. खींवसर उपचुनाव को लेकर भाजपा-आरएलपी गठबंधन से पहले भी दुर्ग सिंह ने जयपुर में पार्टी नेताओं से मिलकर मांग रखी थी कि भाजपा आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करे.

पढे़ं- मंत्री कल्ला की लोगों से पानी बचाने की अपील...बोले- मैं खुद परात में नहाता था और उसी बचे पानी से कपड़े धोता था

वहीं, खींवसर के मीरा माजीसा मंदिर में अपने समर्थकों के साथ बैठक में दुर्ग सिंह ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया. इसी बीच बैठक में नागौर के प्रभारी और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा, नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन जैसावत और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे धर्मेंद्र सिंह पहुंचे. यहां समर्थकों के साथ चर्चा के बाद दुर्ग सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दुर्ग सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी और मजबूत होगी. हालांकि, मीडिया से बातचीत में दुर्ग सिंह ने कहा कि उन्होंने बिना किसी समझौते या शर्त के कांग्रेस ज्वॉइन करने का फैसला लिया है, ताकि खींवसर की आम जनता के विकास के कार्य हो सकें.

Intro:खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच भाजपा के लिए झटका देने वाली खबर है। दुर्ग सिंह चौहान ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। आपको बता दें कि दुर्ग सिंह ने 2008 और 2013 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और हनुमान बेनीवाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। वे गत लोकसभा चुनाव से पहले 2014 भाजपा में शामिल हुए थे।


Body:नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच यहां राजनीति के नए दांव पेंच देखने को मिल रहे हैं। खींवसर सीट से दो बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहने वाले और फिर भाजपा का दामन थामने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उनका कहना है कि जिस तरह से भाजपा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। उससे कार्यकर्ता हताश हुए हैं। खींवसर उपचुनाव को लेकर भाजपा-आरएलपी गठबंधन से पहले भी दुर्ग सिंह ने जयपुर में पार्टी नेताओं से मिलकर मांग रखी थी कि भाजपा आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करे। आज खींवसर के मीरा माजीसा मंदिर में अपने समर्थकों के साथ बैठक में दुर्ग सिंह ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया। इसी बीच बैठक में नागौर के प्रभारी और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा, नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन जैसावत और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे धर्मेंद्र सिंह पहुंचे। यहां समर्थकों के साथ चर्चा के बाद दुर्ग सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि दुर्ग सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी और मजबूत होगी।


Conclusion:हालांकि, मीडिया से बातचीत में दुर्ग सिंह ने कहा कि उन्होंने बिना किसी समझौते या शर्त के कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया है। ताकि खींवसर की आम जनता के विकास के कार्य हो। अब कांग्रेस दुर्ग सिंह के लिए राजनीति में क्या अवसर खोलेगी। यह आने वाला वक्त बताएगा।
.......
बाईट 1- दुर्ग सिंह चौहान, कांग्रेस में शामिल नेता।
बाईट 2- हरेन्द्र मिर्धा, कांग्रेस प्रत्याशी, खींवसर।
बाईट 3- दुर्ग सिंह चौहान, कांग्रेस में शामिल नेता।
Last Updated : Oct 7, 2019, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.