ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर का निर्देश, रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल की हो वीडियोग्राफी - District level officers and medical officers meeting

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों और डाॅक्टरों की टीम की बैठक ली.इस दौरान कोविड-19 रोगियों के इलाज में लगे डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डाक बंगला में रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की वीडियोग्राफी
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:16 PM IST

नागौर. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी कि अध्यक्षता में रविवार को राजकीय जेएलएन अस्पताल में कार्यरत कोविड-19 वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों और डाॅक्टरों की टीम की बैठक ली गई. इस दौरान कोविड-19 रोगियों के इलाज में लगे डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डाक बंगला में रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए. ऐसा इसलिए किया है ताकि कोविड ड्युटी में लगे डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मी चिंतामुक्त होकर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें तथा उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि इन डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था करें. इसके लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से समय पर चाय, नाश्ता, फल और भोजन का प्रबंध किया जाए. जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की समय पर आपुर्ति करने के निर्देश दिए जिससे कि संक्रमित रोगियों का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज शुरू हो जाए और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों पर अनावश्यक भार ना पडे़.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भीड़, थाना प्रभारी की समझाइश के बावजूद नहीं माने लोग

उन्होंने निर्देश दिए कि रेमडेसिवर इंजेक्शन मरीज को डाॅक्टर की सलाह पर लगाया जा रहा है. उसका वीडियो बनाकर रोजाना रिपोर्ट की जाए जिससे रेमडेसिवर इंजेक्शन का अनावश्यक दुरुपयोग ना हो और जरूरतमंद मरीजों तक इस इंजेक्शन को पहुंचाया जा सके. बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल को कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई, वार्ड की साफ-सफाई और इलाज संबंधी सुविधाएं और अन्य आवश्यक जरूरतों की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न वार्डों और शौचालयों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

डाॅ. सोनी ने जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की जानकारी ली. बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि वर्तमान में इस ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 35 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है. कुछ ही दिनों में अतिरिक्त मशीनें स्थापित होने से इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन उत्पादन प्रतिदिन हो जाएगी. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, सहायक कलक्टर रामजय बिश्नोई, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

नागौर. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी कि अध्यक्षता में रविवार को राजकीय जेएलएन अस्पताल में कार्यरत कोविड-19 वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों और डाॅक्टरों की टीम की बैठक ली गई. इस दौरान कोविड-19 रोगियों के इलाज में लगे डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डाक बंगला में रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए. ऐसा इसलिए किया है ताकि कोविड ड्युटी में लगे डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मी चिंतामुक्त होकर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें तथा उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि इन डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था करें. इसके लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से समय पर चाय, नाश्ता, फल और भोजन का प्रबंध किया जाए. जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की समय पर आपुर्ति करने के निर्देश दिए जिससे कि संक्रमित रोगियों का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज शुरू हो जाए और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों पर अनावश्यक भार ना पडे़.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भीड़, थाना प्रभारी की समझाइश के बावजूद नहीं माने लोग

उन्होंने निर्देश दिए कि रेमडेसिवर इंजेक्शन मरीज को डाॅक्टर की सलाह पर लगाया जा रहा है. उसका वीडियो बनाकर रोजाना रिपोर्ट की जाए जिससे रेमडेसिवर इंजेक्शन का अनावश्यक दुरुपयोग ना हो और जरूरतमंद मरीजों तक इस इंजेक्शन को पहुंचाया जा सके. बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल को कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई, वार्ड की साफ-सफाई और इलाज संबंधी सुविधाएं और अन्य आवश्यक जरूरतों की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न वार्डों और शौचालयों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

डाॅ. सोनी ने जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की जानकारी ली. बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि वर्तमान में इस ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 35 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है. कुछ ही दिनों में अतिरिक्त मशीनें स्थापित होने से इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन उत्पादन प्रतिदिन हो जाएगी. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, सहायक कलक्टर रामजय बिश्नोई, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.