नागौर. जिले में प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि पंचायत समिति मोलासर की 27, जायल की 38, नागौर पंचायत समिति के अधीन 40 ग्राम पंचायत, खीवसर की 34 ग्राम पंचायत, मकराना की 36 ग्राम पंचायत, नावा की 24, कुचामन की 31 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के प्रथम दौर के लिए मतदान दलों की रवानगी हो गई है. यह पहली बार होगा कि पंचायत चुनाव में के लिए तीन बार मतदान दल संबंधित ग्राम पंचायतों पर पहुंचेंगे. इसके पीछे मुख्य कारण सरपंच चुनाव में ईवीएम का उपयोग और जिला परिषद हॉट पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव अलग से होना है.
यह भी पढे़ं- डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कल, रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें रवाना
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ADM) मनोज कुमार ने बताया कि नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 458 वार्ड के लिए 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खीवसर पंचायत समिति के 34 ग्राम पंचायतों में 362 वार्डों के लिए 149 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 75 वार्ड के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही जाल पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 452 वार्डों के लिए 188 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार पीठासीन अधिकारी किसी संबंधित ग्राम पंचायत में चुनाव कराने के बाद तीन बार ग्राम पंचायत में जाएंगे. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है.