नागौर. इस बार नागौर जिले की सेना भर्ती नागौर जिला मुख्यालय पर न होकर जोधपुर एआरओ में आयोजित होगी. इसके विरोध में नागौर कलेक्ट्रेट पर युवा वर्ग के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. ऐसे में लंबे समय से सेना भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर युवाओं की खुशी पल भर में काफूर हो गई.
बीआर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारी सुरेंद्र दौतड ने खून से लिखे पत्र को लेकर युवाओं के साथ नागौर कलेक्ट्रेट रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं का कहना है कि सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट 'ज्वॉइन इंडिया इंडियन आर्मी' पर जोधपुर एआरओ की ओर से सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें राजस्थान के 10 जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर के अलावा इस बार नागौर जिले की सेना भर्ती को भी जोधपुर एआरओ में शामिल करना बताया गया. ऐसे में नागौर जिले के उन तमाम युवाओं के लिए समस्या खड़ी हो गई, जो सेना भर्ती की तैयारी में जुटे हुए थे.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: सेना भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद अल्ट्रा मैराथन पर निकला युवक, नसीराबाद पहुंचने पर हुआ स्वागत
सेना भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में सिर्फ सोल्जर एन/एन वेट और डी फार्मा कैट के लिए भर्ती बताई गई है. जबकि जीडी क्लर्क और ट्रेडमैन सहित अन्य ट्रेड का कोई जिक्र नहीं किया गया है. वहीं, 80 फीसदी युवा जीडी के लिए यानि जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में इस नोटिफिकेशन को पढ़कर युवाओं के लिए समस्या बढ़ गई है. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती बोर्ड के इस नोटिफिकेशन में तत्काल संशोधित कर जीडी क्लर्क और ट्रेडमैन की भर्ती भी जोड़े जाए.