ETV Bharat / city

टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, युवा कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

देश के अलग-अलग इलाकों के साथ ही नागौर में लगातार हो रहे टिड्डियों के हमले के बीच इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसके चलते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया.

nagaur news, rajasthan news, hindi news
यज्ञ करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:32 PM IST

नागौर. जिले के किसान और ग्रामीण बीते 50 दिन से भी ज्यादा समय से टिड्डियों के लगातार होते हमलों से परेशान हैं. सरकारी स्तर पर टिड्डियों को नष्ट करने की कवायद कारगर साबित नहीं हो रही है. अब टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया.

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठा हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि इस मुद्दे पर सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि इस समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर किसानों के साथ न्याय किया जा सके.

यज्ञ करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संकट के चलते किसान की पहले ही कमर टूट चुकी है. अब टिड्डियों के लगातार हो रहे हमले जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि टिड्डी को जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, ताकि टिड्डियों के हमले से जिन किसानों की फसल खराब हुई है. उन्हें मुआवजा और राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की भी मांग की है.

पढ़ेंः जयपुर: DIG के नाम पर थानाधिकारियों से वसूली, आरोपी को ACB ने कोर्ट में किया पेश

इस मौके पर नागौर विधानसभा उपाध्यक्ष नदीम खान, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय चांगरा, विजेंद्र सदावत, शिवदयाल गोलिया, दिनेश प्रजापत, मनोहर, बनवारी, सिकंदर और रामकिशोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नागौर जिले में 15 साल बाद हुआ टिड्डी दल का हमला अब प्रचंड रूप लेता जा रहा है. बीते 48 दिन में जिले में 107 जगह पर टिड्डियों का हमला हुआ है. जिले में अब ड्रोन की मदद से टिड्डियों को नियंत्रित करने की कवायद की जा रही है. इसके अलावा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे से भी टिड्डियों को नष्ट किया जा रहा है.

नागौर. जिले के किसान और ग्रामीण बीते 50 दिन से भी ज्यादा समय से टिड्डियों के लगातार होते हमलों से परेशान हैं. सरकारी स्तर पर टिड्डियों को नष्ट करने की कवायद कारगर साबित नहीं हो रही है. अब टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया.

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठा हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि इस मुद्दे पर सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि इस समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर किसानों के साथ न्याय किया जा सके.

यज्ञ करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संकट के चलते किसान की पहले ही कमर टूट चुकी है. अब टिड्डियों के लगातार हो रहे हमले जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि टिड्डी को जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, ताकि टिड्डियों के हमले से जिन किसानों की फसल खराब हुई है. उन्हें मुआवजा और राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की भी मांग की है.

पढ़ेंः जयपुर: DIG के नाम पर थानाधिकारियों से वसूली, आरोपी को ACB ने कोर्ट में किया पेश

इस मौके पर नागौर विधानसभा उपाध्यक्ष नदीम खान, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय चांगरा, विजेंद्र सदावत, शिवदयाल गोलिया, दिनेश प्रजापत, मनोहर, बनवारी, सिकंदर और रामकिशोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नागौर जिले में 15 साल बाद हुआ टिड्डी दल का हमला अब प्रचंड रूप लेता जा रहा है. बीते 48 दिन में जिले में 107 जगह पर टिड्डियों का हमला हुआ है. जिले में अब ड्रोन की मदद से टिड्डियों को नियंत्रित करने की कवायद की जा रही है. इसके अलावा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे से भी टिड्डियों को नष्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.