नागौर. खरनाल गांव में वीर तेजाजी के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बना है. जहां हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी को तेजादशमी के मौके पर मेला भरता है और लाखों लोग यहां धोक लगाने आते हैं. इनमें राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात सहित देशभर से श्रद्धालु आते हैं.
बता दें कि इस साल तेजादशमी 28 अगस्त को मनाई जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल बड़े आयोजनों पर रोक है. लेकिन राजस्थान के दूसरे जिलों और प्रदेश के बाहर से भी तेजाजी के भक्तों के खरनाल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः पांचला सिद्धा में वीर तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजस्व मंत्री ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा
अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान, खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने बताया कि वीर तेजादशमी 28 अगस्त को है. संस्थान की ओर से कोरोना काल में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए सामान्य तरीके से तेजादशमी मनाने का कार्यक्रम है. लेकिन बाहर से काफी संख्या में श्रद्धालु खरनाल पहुंच रहे हैं. महामारी कोविड- 19 के खतरे को देखते हुए इन्हें नियंत्रित करना जरूरी है. अन्यथा कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने का अंदेशा है.
यह भी पढ़ेंः कोटा के इटावा में वीर तेजाजी डोल मेले में लोक गीत का आयोजन, लोगों में उत्साह
अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया का कहना है कि इसलिए हमने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया है. इसमें उचित व्यवस्था करवाने और पुलिस जाप्ता तैनात करवाने की मांग की गई है. इस मौके पर खरनाल ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकरण धोलिया, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रेम जाजड़ा और रिद्धकरण धोलिया आदि भी मौजूद रहे.