नागौर. कुचेरा में खजवाना चौराहे के समीप बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला. राहगीरों ने देखा तो वहां भीड़ लग गई. सूचना पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कुचेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
कुचेरा SHO राजपाल सिंह ने बताया, अभी तक मृतक की शिनाख्त तो नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों और होटल संचालकों ने बताया, बुजुर्ग बीते कुछ दिनों से हाईवे पर भीख मांगने का कार्य करता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया, बुजुर्ग अक्सर इधर-उधर घूमता रहता था और भीख मांगकर गुजारा करता था. हालांकि, वह कहां का है और क्या नाम है, यह बात किसी को भी पता नहीं है.
यह भी पढ़ें: चूरू: सदर थानांतर्गत सार्वजनिक कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुचेरा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है. कुचेरा थाना पुलिस ने फोटो सभी थानों में भी भिजवाया है, ताकि मृतक की पहचान हो सके.