नागौर. खींवसर विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से बीआर मिर्धा कॉलेज में शुरू हो चुकी है. दोपहर 1 बजे तक परिणाम की तस्वीर साफ हो जाने का अनुमान है. करीब एक लाख 60 हजार मतदाताओं ने अपना विधायक चुनने के लिए वोट दिया है. मतदाताओं ने किसके पक्ष में मतदान किया ये अब से कुछ देर बाद ही पता चल जाएगा.
21 अक्टूबर को हुए खींवसर विधानसभा उप चुनाव का सरताज कौन बनेगा, ये आज तय हो जाएगा. वहीं सुबह 8 बजे से नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र में मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले राउंड का परिणाम सुबह साढे़ 9 बजे तक आने की संभावना है.
पढ़ें- नागौर: कौन बनेगा खींवसर का सरताज, आज होगी मतगणना
मतगणना के कार्य में 500 से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ईवीएम और वीवीपैट मशीनें एसएसबी और आरएसी की तीन स्तरीय सुरक्षा में रखी गई हैं, जिन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही खोला जाएगा. मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं. हर टेबल पर गणना के लिए तीन-तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं. एक बार में एक से 14 बूथ के वोटों की गिनती की जा रही है.