ETV Bharat / city

दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बनते है चेपा कीट - रासायनिक नियन्त्रण एसिटामिप्रिड

नागौर जिले में रबी की फसल को पकने से पहले ही चेपा कीट बर्बाद कर रहे हैं. इन कीटों के प्रभाव से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं सड़कों में इनके फैले होने की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
चेपा कीट बनते है दुर्घटना का कारण
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:19 PM IST

नागौर. ज्यों-ज्यों रबी फसल पक कर खेतों में लहलहा रही है, त्यों-त्यों मोयला या चेपा कीट की बढ़ोतरी हो रही है, जो फसलों के नुकसान के साथ-साथ, राह चलते लोगों के अकस्मात दुर्घटना का भी कारण बनते है. ये कीट हवा में भारी संख्या में उड़ते हैं और सड़कों, रास्तों में फैल जाने से पैदल और वाहन चालकों खासकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनते हैं. फरवरी-मार्च में इन कीटों का फैलाव अत्यधिक होता है, जिसके बचाव में सावधानी के लिए हेलमेट, आंखों पर चश्मा और गीला रूमाल अपने पास रखना चाहिए.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
चेपा कीट बनते है दुर्घटना का कारण

उप निदेशक कृषि (विस्तार) शंकरराम बेड़ा के अनुसार चेपा, एफिड, मोयला या माहु एक ही कीट के विभिन्न नाम है. इस कीट के प्रौढ़ पंखयुक्त और पंख विहीन दोनों प्रकार के होते है. जो पारदर्शी होते हैं और इसके वक्ष पर तीन जोड़ी टांगे और उदर नौ खण्डों में बंटा होता है.

श्री बेड़ा के अनुसार निम्फ और प्रौढ़ दोनों हानिकारक अवस्थाओं में चेपा पौधों के कोमल भागों पर समूह के रूप में स्थायी रूप से चिपककर पौधों का रस चूसते है, जिससें पौधों की बढ़वार रूक जाती है और पौधे पीले पडकर सूखने लगते हैं. रबी की लगभग सभी फसलों के उत्पादन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है. सरसों में इसके प्रभाव से फलिया भी कम बनती है और दानों में तेल की मात्रा कम हो जाती है.

मोयला कीट नवम्बर-दिसम्बर माह से फसलों पर दिखाई देने लग जाता है, जो फरवरी-मार्च तक फसलों को नुकसान पंहुचाते रहते है. चेपा/मोयला कीट मैदानीं क्षैत्रों में अण्डे नहीं देता बल्कि सीधे शिशु को जन्म देता है. जिसकी थोड़े समय में बहुत ज्यादा वृद्धि हो जाती है.

पढ़ें- प्यार का अंजाम ऐसा भीः एक ही गोली से तय किया था मरना, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

उप निदेशक कृषि (विस्तार) शंकरराम बेड़ा ने बताया कि किसानों को इन कीटों के प्रबन्धन एवं नियंत्रण के लिए रबी फसलों की बुवाई समय पर जल्दी कर लेनी चाहिए. जिससें फसलें सही समय पर बड़ी हो जाए और मोयला या चेपा का प्रकोप सहन करने लायक हो जाए. इसके अलावा मोयला कीट नियन्त्रण हेतु मित्र कीटों का प्रयोग करना चाहिये जैसे एफिड लॉयन (क्राइसोपर्ला कोर्निया) और लेडी बर्ड बीटल आदि मित्र कीट मोयला का भक्षण कर फसलों की सुरक्षा करते हैं.

इस कीट को रोकने के लिए रासायनिक नियन्त्रण एसिटामिप्रिड की एक ग्राम मात्रा दो लीटर पानी में या इमिडाक्लोरप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की एक मि.ली. मात्रा दो लीटर पानी में मिलाकर यानी एक हेक्टेयर क्षेत्र में नियन्त्रण हेतु 250 ग्राम एसिडाप्रिड या 250 मि.ली. या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल या एक लीटर मोनोक्रोटोफॉस में से किसी एक दवा को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रभावित फसलों पर स्प्रे करना चाहिए. जैविक कीट नियन्त्रण के लिए नीम उत्पाद अजाडिरेक्टीन का 1500 पी.पी.एम. का घोल 500 लीटर पानी में प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

नागौर. ज्यों-ज्यों रबी फसल पक कर खेतों में लहलहा रही है, त्यों-त्यों मोयला या चेपा कीट की बढ़ोतरी हो रही है, जो फसलों के नुकसान के साथ-साथ, राह चलते लोगों के अकस्मात दुर्घटना का भी कारण बनते है. ये कीट हवा में भारी संख्या में उड़ते हैं और सड़कों, रास्तों में फैल जाने से पैदल और वाहन चालकों खासकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनते हैं. फरवरी-मार्च में इन कीटों का फैलाव अत्यधिक होता है, जिसके बचाव में सावधानी के लिए हेलमेट, आंखों पर चश्मा और गीला रूमाल अपने पास रखना चाहिए.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
चेपा कीट बनते है दुर्घटना का कारण

उप निदेशक कृषि (विस्तार) शंकरराम बेड़ा के अनुसार चेपा, एफिड, मोयला या माहु एक ही कीट के विभिन्न नाम है. इस कीट के प्रौढ़ पंखयुक्त और पंख विहीन दोनों प्रकार के होते है. जो पारदर्शी होते हैं और इसके वक्ष पर तीन जोड़ी टांगे और उदर नौ खण्डों में बंटा होता है.

श्री बेड़ा के अनुसार निम्फ और प्रौढ़ दोनों हानिकारक अवस्थाओं में चेपा पौधों के कोमल भागों पर समूह के रूप में स्थायी रूप से चिपककर पौधों का रस चूसते है, जिससें पौधों की बढ़वार रूक जाती है और पौधे पीले पडकर सूखने लगते हैं. रबी की लगभग सभी फसलों के उत्पादन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है. सरसों में इसके प्रभाव से फलिया भी कम बनती है और दानों में तेल की मात्रा कम हो जाती है.

मोयला कीट नवम्बर-दिसम्बर माह से फसलों पर दिखाई देने लग जाता है, जो फरवरी-मार्च तक फसलों को नुकसान पंहुचाते रहते है. चेपा/मोयला कीट मैदानीं क्षैत्रों में अण्डे नहीं देता बल्कि सीधे शिशु को जन्म देता है. जिसकी थोड़े समय में बहुत ज्यादा वृद्धि हो जाती है.

पढ़ें- प्यार का अंजाम ऐसा भीः एक ही गोली से तय किया था मरना, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

उप निदेशक कृषि (विस्तार) शंकरराम बेड़ा ने बताया कि किसानों को इन कीटों के प्रबन्धन एवं नियंत्रण के लिए रबी फसलों की बुवाई समय पर जल्दी कर लेनी चाहिए. जिससें फसलें सही समय पर बड़ी हो जाए और मोयला या चेपा का प्रकोप सहन करने लायक हो जाए. इसके अलावा मोयला कीट नियन्त्रण हेतु मित्र कीटों का प्रयोग करना चाहिये जैसे एफिड लॉयन (क्राइसोपर्ला कोर्निया) और लेडी बर्ड बीटल आदि मित्र कीट मोयला का भक्षण कर फसलों की सुरक्षा करते हैं.

इस कीट को रोकने के लिए रासायनिक नियन्त्रण एसिटामिप्रिड की एक ग्राम मात्रा दो लीटर पानी में या इमिडाक्लोरप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की एक मि.ली. मात्रा दो लीटर पानी में मिलाकर यानी एक हेक्टेयर क्षेत्र में नियन्त्रण हेतु 250 ग्राम एसिडाप्रिड या 250 मि.ली. या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल या एक लीटर मोनोक्रोटोफॉस में से किसी एक दवा को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रभावित फसलों पर स्प्रे करना चाहिए. जैविक कीट नियन्त्रण के लिए नीम उत्पाद अजाडिरेक्टीन का 1500 पी.पी.एम. का घोल 500 लीटर पानी में प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.