ETV Bharat / city

नागौर: स्कूल में चोरी का मामला दर्ज करवाने गए शिक्षक से मारपीट - Case of assault

नागौर के साटिका गांव के एक स्कूल के शिक्षक ने पुलिस पर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है. शिक्षक खींवसर थाने अपने स्कूल में हुई चोरी का मामला दर्ज करवाने गए थे. वहीं, स्कूल के शिक्षक खींवसर थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार रात एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

नागौर न्यूज़, Case of teacher assault
नागौर में शिक्षक से मारपीट का मामला
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:09 AM IST

नागौर. कुछ दिनों पहले खींवसर तहसील के करनूं गांव में दलित युवकों से बर्बरता का मामला सामने आया था. अभी ये मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि खींवसर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे एक दलित शिक्षक के साथ थानाधिकारी द्वारा मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला आमने आया है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

नागौर में शिक्षक से मारपीट का मामला

पढ़ें: अजमेर: पुलिस द्वारा युवक को बर्बरता से पीटने का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि होली के दिन स्कूल से तीन गैस सिलेंडर चोरी होने पर मामला दर्ज करवाने पहुंचे शिक्षक के साथ खींवसर थानाधिकारी ने ना केवल अभद्रता और मारपीट की, बल्कि जाती सूचक गालियां भी दी. यही नहीं, शिक्षक को हवालात में भी बंद कर दिया. पीड़ित शिक्षक ने अपने साथी शिक्षकों को आपबीती बताई. इसके बाद शिक्षक संघ के बैनर तले लामबंद होकर शिक्षक खींवसर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

शिक्षकों की मांग है कि थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और थानाधिकारी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाए. धरने पर बैठे शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो चुनाव ड्यूटी और परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.
शिक्षक संघ के धरने की सूचना के बाद नागौर एएसपी रामकुंवार कस्वां मौके पर पहुंचे और शिक्षकों से समझाइस की कोशिश की. लेकिन, शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

पढ़ें: गुजराती युवक पर विवाहिता ने लगाया ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का आरोप

बता दें कि 15 मार्च को ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी जारी हैं. ऐसे में शिक्षकों का ये धरना प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इस मामले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट करते हुए थानाधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

नागौर. कुछ दिनों पहले खींवसर तहसील के करनूं गांव में दलित युवकों से बर्बरता का मामला सामने आया था. अभी ये मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि खींवसर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे एक दलित शिक्षक के साथ थानाधिकारी द्वारा मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला आमने आया है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

नागौर में शिक्षक से मारपीट का मामला

पढ़ें: अजमेर: पुलिस द्वारा युवक को बर्बरता से पीटने का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि होली के दिन स्कूल से तीन गैस सिलेंडर चोरी होने पर मामला दर्ज करवाने पहुंचे शिक्षक के साथ खींवसर थानाधिकारी ने ना केवल अभद्रता और मारपीट की, बल्कि जाती सूचक गालियां भी दी. यही नहीं, शिक्षक को हवालात में भी बंद कर दिया. पीड़ित शिक्षक ने अपने साथी शिक्षकों को आपबीती बताई. इसके बाद शिक्षक संघ के बैनर तले लामबंद होकर शिक्षक खींवसर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

शिक्षकों की मांग है कि थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और थानाधिकारी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाए. धरने पर बैठे शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो चुनाव ड्यूटी और परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.
शिक्षक संघ के धरने की सूचना के बाद नागौर एएसपी रामकुंवार कस्वां मौके पर पहुंचे और शिक्षकों से समझाइस की कोशिश की. लेकिन, शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

पढ़ें: गुजराती युवक पर विवाहिता ने लगाया ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का आरोप

बता दें कि 15 मार्च को ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी जारी हैं. ऐसे में शिक्षकों का ये धरना प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इस मामले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट करते हुए थानाधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.