ETV Bharat / city

गांवां री सरकार: अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे उम्मीदवार - पंचायत चुनाव

संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की धाम अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर घमासान तेज है. इस बार सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं 11 वार्ड में से 10 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव, Amarpura Gram Panchayat elections
अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:03 PM IST

नागौर. अमरपुरा ग्राम पंचायत में पुराने चेहरों ने चुनावी रण में उतर कर गांव की सरकार के चुनाव में घमासान को तेज कर दिया. वहीं कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. ग्राम पंचायत अमरपुरा में कुल 11 वार्ड है. गांव की सहमति से 10 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं.

अमरपुरा ग्राम पंचायत में चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे उम्मीदवार

अमरपुरा ग्राम पंचायत के अधीन मालगांव, गुड़ला और अमरपुरा तीनों को मिलाकर पंचायत का गठन हुआ है. सरपंच पद के लिए सुखदेव सांगवा, मालाराम भोमिया, छगन मेघवाल और डूंगरराम इस बार के प्रथम चरण के चुनावों में लड़ेंगे. जिसके लिए घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं.

पढ़ें: गांवां री सरकारः पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा, दो चरणों में हुआ सबसे ज्यादा नामांकन

अमरपुरा ग्राम पंचायत में 35 सौ से भी ज्यादा मतदाता हैं. जिसमें से माल गांव में करीब 1700, अमरपुरा में 1136 मतदाता, और गुड़ला में 835 मतदाता हैं. वहीं इस बार इन चुनावों में अमरपुरा ग्रीन अमरपुरा क्लीन, रोड लाइट, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, नाली निर्माण और गोवंश संरक्षण के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है.

नागौर. अमरपुरा ग्राम पंचायत में पुराने चेहरों ने चुनावी रण में उतर कर गांव की सरकार के चुनाव में घमासान को तेज कर दिया. वहीं कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. ग्राम पंचायत अमरपुरा में कुल 11 वार्ड है. गांव की सहमति से 10 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं.

अमरपुरा ग्राम पंचायत में चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे उम्मीदवार

अमरपुरा ग्राम पंचायत के अधीन मालगांव, गुड़ला और अमरपुरा तीनों को मिलाकर पंचायत का गठन हुआ है. सरपंच पद के लिए सुखदेव सांगवा, मालाराम भोमिया, छगन मेघवाल और डूंगरराम इस बार के प्रथम चरण के चुनावों में लड़ेंगे. जिसके लिए घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं.

पढ़ें: गांवां री सरकारः पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा, दो चरणों में हुआ सबसे ज्यादा नामांकन

अमरपुरा ग्राम पंचायत में 35 सौ से भी ज्यादा मतदाता हैं. जिसमें से माल गांव में करीब 1700, अमरपुरा में 1136 मतदाता, और गुड़ला में 835 मतदाता हैं. वहीं इस बार इन चुनावों में अमरपुरा ग्रीन अमरपुरा क्लीन, रोड लाइट, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, नाली निर्माण और गोवंश संरक्षण के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है.

Intro:RJ_NGR_163_Amrpura garm panchyat अमरपुरा ग्राम पंचायत के क्या है चुनाव मुद्दे

संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की धाम अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर घमासान तेज है । इस बार सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हे , वही 11 वार्ड में से 10 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।


Body:नागौर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर अमरपुरा ग्राम पंचायत में पुराने चेहरे भी चुनावी रण में उतर कर गांव की सरकार के चुनाव में घमासान को तेज कर दिया। वही कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी रण में उतर चुके हैं। चुनाव प्रचार में अमरपुरा ग्राम पंचायत इस बार सामान्य सीट पुरुष होने से चार प्रबल उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं । ग्राम पंचायत अमरपुरा में कुल 11 वार्ड है । गांव की सहमति से 10 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं । अमरपुरा ग्राम पंचायत के अधीन मालगांव, गुडला और अमरपुरा तीनों गांवों को मिलाकर पंचायत का गठन हुआ है । सरपंच पद के लिए सुखदेव सांगवा और मालाराम भोमिया, छगन मेघवाल डूंगरराम इस बार के प्रथम चरण के चुनावों मे मैदान में उतर कर चुनावी ताल ठोक रहे हैं । और घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं ।
अमरपुरा ग्राम पंचायत में कुल 35 सौ से भी ज्यादा मतदाता हे । इस बार गांव की सरकार का यानी सरपंच का चयन करेंगे। माल गांव में 1700 से ज्यादा मतदाता है वही अमरपुरा में 1136 मतदाता हैं वही गुडला में 835 मतदाता है अब गांव की फिजा पूरी तरह से चुनावी रण में हे । परंतु की है इस बार चुनाव में अमरपुरा ग्रीन अमरपुरा क्लीन, रोड लाइट , जल संरक्षण , सड़क निर्माण , नाली निर्माण और गोवंश के संरक्षण के मुद्दे इस बार चुनावी रण में प्रमुखता से उम्मीदवार उठाए जा रहे हैं । अमरपुरा ग्राम पंचायत में कुल 11 वार्ड है इस बार सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी रण में इस बार पंचायत चुनाव में 10 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित होने से सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार होने से इस बार के चुनाव में घमासान देखने को मिल रहा है सरपंच पद के उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं। वही वर्तमान सरपंच हजारीराम ने बताया कि उनके कार्यकाल उन्होंने गांव में कई तरह के विकास कार्य कराएं और उन्हें निर्विरोध सरपंच चुना गया था।
इस बार मतदाता अमरपुरा में हर वार्ड तक इंदिरा गांधी नहर का नल से पानी पहुंचाने और दूरदराज की ढाणियों में सड़क मार्ग , विकास कार्य और गोवंश संरक्षण को लेकर गौशाला खोलने की मांग इस बार चुनाव में की जा रही है ।


Conclusion:संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की धाम अमरपुरा में एक बार फिर चुनावी घमासान तेज है । क्योंकि दो बार सरपंच रह चुके मल्लाराम भोमिया अब तीसरी बार ग्राम पंचायत का सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं,। अब देखने वाली बात यह होगी कि मतदाता किसके नाम पर मुहर लगाता है।

बाइट 01रामेश्वरलाल मतदाता

बाइट 02 सोहन मतदाता

बाइट 03 हजारी राम सरपंच अमरपुरा ग्राम पंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.