नागौर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को शहर में विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों की ओर से विशाल रैली निकाली गई. समर्थन रैली हनुमान बाग से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई दिल्ली दरवाजा गांधी चौक से कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से जुड़े संगठनों के सैकड़ों लोगों ने सीएए के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया और जोर शोर के साथ राजनाथ के नारे लगाए.
सीएए समर्थन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को प्रधानमंत्री के नाम एक्ट के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. समर्थन में शामिल विधायक मोहन राम चौधरी का कहना है कि 1947 के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन कानून को पारित किया गया है. इसलिए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया.
पढ़ेंः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां जयपुर प्रांत अधिवेशन अलवर में होगा
रैली में सैकड़ों की तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता झंडा और पोस्टर लिए नजर आए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति और साधारण लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी विरोध जताया है.