नागौर. चुनावी सरगर्मियां पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी हैं. नागौर नगर परिषद के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ने ही चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, भाजपा इस बार अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने आज सोमवार को नागौर में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार के निकाय चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने नागौर में भाजपा का बोर्ड बनने का दावा किया. नागौर नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लग गया है. वार्ड नंबर 35 से भाजपा प्रत्याशी मो. अमीर ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया है, जहां रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार चौधरी के समक्ष अपना नाम वापस का आवेदन पेश करने पर वार्ड नंबर 35 से मकबूल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
नागौर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने भाजपा की जीत के दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में भाजपा के पक्ष में माहौल है. इसके साथ ही युवा वर्ग सहित सभी की भाजपा की तरफ झुकाव साफ तौर पर नजर आ रहा है. भाजपा इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही भाजपा ने इस बार सभी जाति-वर्गों को टिकट देकर प्रतिनिधितत्व दिया है. ऐसे में 89 निकायों में हो रहे चुनावो में साफ तौर पर एक बार फिर से भाजपा की लहर पूरे प्रदेश भर में नजर आएगी.