ETV Bharat / city

अलवर सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में राजसमंद, नागौर और चूरू में प्रदर्शन - alwar gang rape case

अलवर गैंग रेप केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी मामला बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राजसमंद, नागौर और चूरू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार से इस्तीफे की मांग भी की.

अलवर गैंग रेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करते हुए लोग
author img

By

Published : May 9, 2019, 7:58 PM IST

राजसमंद. अलवर गैंग रेप मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

अलवर गैंग रेप के विरोध में राजसमंद, नागौर और चूरू में प्रदर्शन

वहीं भाजपा जिला मंत्री महेश आचार्य ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से क्राइम का ग्राफ तेज गति से बढ़ा है. इसको गहलोत कंट्रोल करने में असफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक महिला के साथ उसके पति की मौजूदगी में गैंग रेप किया गया. साथ ही वीडियो वायरल किया गया. उससे यह साफ साबित होता है कि अपराधियों के अंदर जरा सा भी भय नहीं हैं.

नागौर में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
अलवर में हुए गैंग रेप मामले को लेकर नागौर में भाजपा और अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस मामले में भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. जब प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कलेक्टर और एडीएम नहीं मिले. इस पर भी प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. विपक्ष इसे सरकार की विफलता बता रहा है.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर किसी काम से बाहर थे तो प्रदर्शनकारी एडीएम नरेंद्र थोरी को ज्ञापन देने पहुंचे. उन्होंने मांग रखी कि एडीएम अपने ऑफिस के बाहर आकर ज्ञापन लें. जबकि एडीएम ने प्रदर्शनकारियों से ऑफिस के भीतर आकर ज्ञापन देने को कहा. इस बात पर प्रदर्शनकारी गुस्सा हो गए और नारेबाजी करने लगे. बाद में एडीएम अपने ऑफिस से बाहर आए और ज्ञापन लिया.

भाजपा के नागौर शहर जिला इकाई अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि दलित महिला से गैंग रेप और वीडियो वायरल करने जैसी संगीन वारदात को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शह पर दबाए रखा, यह निंदनीय है. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला और भाजयुमो जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने भी सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए. इस मौके पर शहर के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

चूरू में प्रदर्शन
प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म जैसे बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी आवाह्न के तहत गुरुवार को भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपाइयों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि प्रदेश में दुष्कर्म जैसी घटनाओं के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अपराधियों में प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर घूम रहे हैं. प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, प्रशासन पंगु बना हुआ है.

ज्ञापन देने के बाद रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी ने कहा कि राज्य सरकार होश में नहीं है. यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है. जानबूझकर दुष्कर्म और अन्य आपराधिक घटनाओं को दबाया जा रहा है. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दुल्हन अपहरण करने के मामले इस राज्य में अब आम हो चुके हैं और सरकार का ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का कोई मानस नहीं है.

ज्ञापन में अलवर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई है. भाजपा पदाधिकारियों ने बताया थानागाजी की घटना के 11 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है. ऐसी स्थिति में सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला और जिला महामंत्री दौलत तंवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

राजसमंद. अलवर गैंग रेप मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

अलवर गैंग रेप के विरोध में राजसमंद, नागौर और चूरू में प्रदर्शन

वहीं भाजपा जिला मंत्री महेश आचार्य ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से क्राइम का ग्राफ तेज गति से बढ़ा है. इसको गहलोत कंट्रोल करने में असफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक महिला के साथ उसके पति की मौजूदगी में गैंग रेप किया गया. साथ ही वीडियो वायरल किया गया. उससे यह साफ साबित होता है कि अपराधियों के अंदर जरा सा भी भय नहीं हैं.

नागौर में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
अलवर में हुए गैंग रेप मामले को लेकर नागौर में भाजपा और अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस मामले में भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. जब प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कलेक्टर और एडीएम नहीं मिले. इस पर भी प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. विपक्ष इसे सरकार की विफलता बता रहा है.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर किसी काम से बाहर थे तो प्रदर्शनकारी एडीएम नरेंद्र थोरी को ज्ञापन देने पहुंचे. उन्होंने मांग रखी कि एडीएम अपने ऑफिस के बाहर आकर ज्ञापन लें. जबकि एडीएम ने प्रदर्शनकारियों से ऑफिस के भीतर आकर ज्ञापन देने को कहा. इस बात पर प्रदर्शनकारी गुस्सा हो गए और नारेबाजी करने लगे. बाद में एडीएम अपने ऑफिस से बाहर आए और ज्ञापन लिया.

भाजपा के नागौर शहर जिला इकाई अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि दलित महिला से गैंग रेप और वीडियो वायरल करने जैसी संगीन वारदात को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शह पर दबाए रखा, यह निंदनीय है. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला और भाजयुमो जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने भी सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए. इस मौके पर शहर के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

चूरू में प्रदर्शन
प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म जैसे बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी आवाह्न के तहत गुरुवार को भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपाइयों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि प्रदेश में दुष्कर्म जैसी घटनाओं के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अपराधियों में प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर घूम रहे हैं. प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, प्रशासन पंगु बना हुआ है.

ज्ञापन देने के बाद रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी ने कहा कि राज्य सरकार होश में नहीं है. यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है. जानबूझकर दुष्कर्म और अन्य आपराधिक घटनाओं को दबाया जा रहा है. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दुल्हन अपहरण करने के मामले इस राज्य में अब आम हो चुके हैं और सरकार का ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का कोई मानस नहीं है.

ज्ञापन में अलवर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई है. भाजपा पदाधिकारियों ने बताया थानागाजी की घटना के 11 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है. ऐसी स्थिति में सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला और जिला महामंत्री दौलत तंवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:Body:

arvind


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.