नागौर. जिले में मिलावटखोरों पर लगाम कसने का अभियान शुरू किया गया है. इसी सिलसिले में शहर की कुंदन सिटी के पास तैयार वनस्पति घी में मिलावट के एक जखीरे पर कोतवाली थाना पुलिस ने छापेमारी की.
पढ़ेंः JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा
पुलिस को यहां सूचना के मुताबिक बड़े पैमाने पर तैयार माल के अलावा, विभिन्न ब्रांड के खाली और भरे कार्टन और एक्सपायर हो चुके घी के कर्टन सहित मशीनें और पैकिंग की सामग्री बरामद हुई है. मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक राजेश ने 6 सैंपल जुटाए और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नया दरवाजा के पास जेरवाड़ा निवासी पवन पुत्र नथमल राठी की फैक्ट्री से वनस्पति में मिलावट वाला पदार्थ मिला है. इसके सैंपल लिए गए हैं. इस जगह पर वनस्पति में मिलावट की जा रही थी. जबकि इसके पास मैन्यूफैक्चरिंग का कोई लाइसेंस नहीं था. इसके पास केवल पैकेजिंग का ही लाइसेंस है. बावजूद पवन इस परिसर में वनस्पति घी में विभिन्न प्रकार की मिलावट कर रहा था. अब सैंपल जुटा लिए हैं, जिनको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.
पढ़ेंः मनसुख हिरेन मौत मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाजे की भूमिका संदिग्ध
आंकड़ों की बात करे तो पवन प्रतिमाह औसत 300 किलो बिक्री करता है. पवन ने बताया कि यह तरीका गुजरात से सीखा है. पवन का कनक सुप्रीम डेयरी ग्रेट नाम से एक ब्रांड है. इस परिसर में इस ब्रांड के विभिन्न कार्टन मिलने के अलावा मौके से कई और ब्रांड के भी खाली, भरे हुए कर्टन और डिब्बे मिले हैं.
जानकारी के अनुसार जो वनस्पति तेल में अन्य वनस्पति मिलाकर बनाया जा रहा था. इधर, पवन ने बताया कि वह वनस्पति घी तैयार कर अपने ब्रांड में भरकर बिक्री का कार्य करता है. उसके पास सभी लाइसेंस है और वह कोई गलत कार्य नहीं करता है. पवन ने बताया उसका कनक सुप्रीम डेयरी ग्रेट ब्रांड है.
पुलिस की छापेमारी के दौरान मिली चीजें
18 कर्टन - एक-एक लीटर वाले वनस्पति
8 कर्टन - आधा-आध लीटर के वेजिटेबल ऑयल
50 पीपा- ढक्कन खुले हुए वनस्पति
10 पीपा - 15-15 केजी वनस्पति
16 कर्टन - 5-5 लीटर की वनस्पति
4 बर्नर - 4-4 बर्नर लगे हुए
मिक्शर मशीन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. इसके आगे अब जांच के बाद भी खुलासा होगा.