नागौर. एसीबी सीकर की टीम ने शुक्रवार को नागौर जिले के डीडवाना में कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते डीडवाना के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजाराम को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बीसीएमएचओ डॉ. राजाराम ने ANM से फिक्सेशन के एरियर का भुगतान करने और कोरोना सर्वे ड्यूटी से हटाकर उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसी दौरान एसीबी टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीसीएमएचओ को गिरफ्तार कर लिया. परिवादी एएनएम सविता कुमारी ने एसीबी को शिकायत दी थी.
परिवादी ने शिकायत में बताया था कि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजाराम ने फिक्सेशन एरियर के भुगतान करने और कोरोना सर्वे से ड्यूटी हटाने के बदले रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन होने के बाद एसीबी के DSP जाकिर अख्तर ने उसे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.
पढ़ें- जहरीली शराब से 4 मौतों के बाद फिर फूटा गुस्सा, कल से शुरू होगा शराब बंदी आंदोलन
अब एसीबी आरोपी को लेकर सीकर के लिए रवाना हो गई है. इसके बाद आरोपी को अजमेर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा. ACB की टीम डॉ. राजाराम के घर तलाशी ले रही है और उसके के कार्यकाल के तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है.