ETV Bharat / city

नागौर में 18+ टीकाकरण, 9 हजार 800 लोगों ने लगवाई पहली डोज - कोरोना टीकाकरण की पहली डोज

नागौर में कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया गया. इस दौरान 9 हजार 800 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

nagaur news, Corona Vaccine
9 हजार 800 लोगों ने लगवाई पहली डोज
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:46 PM IST

नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे टीकाकरण की मुहिम के तहत शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला एवं ब्लाॅक स्तर की टीम ने कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के लिए आयोजित हुए टीकाकरण में शनिवार शाम 5 बजे 9 हजार 800 से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई.

उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के टीकाकरण के लिए नागौर, डेगाना, कुचामन, मकराना, मेड़ता तथा रियांबड़ी ब्लाॅक के 49 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन करवा चुके आमजन का ही टीकाकरण किया गया. सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टाॅफ एवं तकनीकी कार्मिकों द्वारा पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही टीकाकरण किया गया.

यहां आयोजित हुए टीकाकरण सत्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दवेनगर, पुराना अस्पताल, लोहारपुरा के अतिरिक्त नागौर ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में अलाय, जोधियासी, रोहिणी व गुढ़ाभगवानदास के चिकित्सा संस्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के डेगाना ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी डेगाना के अतिरिक्त ब्लाॅक क्षेत्र के हरसौर, ईडवा, कितलसर, पुंदलौता, जाखेड़ा, खुड़ीकलां, बांवरला, सांजू, पालड़ीकलां व बुटाटी तथा कुचामन ब्लाॅक में राजकीय उप जिला अस्पताल कुचामन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुचामन सिटी और नावां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त कुकनवाली, मारोठ, लालास, राजलिया के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 15 मई, शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 16 मई के बाद दिखेगा 'तौकते' तूफान का असर, जारी किया अलर्ट

इसी प्रकार मेड़ता ब्लाॅक क्षेत्र में राजकीय सीएचसी मेड़ता, जनता क्लिनिक के अतिरिक्त गोटन, मेड़ता रोड, हर्षोलाव, डांगावास, धनापा, गगराना, बासनी सेजा, कुराड़ा, नोखा चांदावता, रेन तथा खाखड़की तथा मकराना ब्लाॅक में सीएचसी मकराना के अतिरिक्त बोरावड़, बुडसू, गच्छीपुरा, रानीगांव, बिल्लू, जाखली, जूसरी, बेसरोली तथा मनाना तथा रियांबड़ी के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को टीकाकरण सत्र हुए.

नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे टीकाकरण की मुहिम के तहत शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला एवं ब्लाॅक स्तर की टीम ने कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के लिए आयोजित हुए टीकाकरण में शनिवार शाम 5 बजे 9 हजार 800 से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई.

उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के टीकाकरण के लिए नागौर, डेगाना, कुचामन, मकराना, मेड़ता तथा रियांबड़ी ब्लाॅक के 49 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन करवा चुके आमजन का ही टीकाकरण किया गया. सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टाॅफ एवं तकनीकी कार्मिकों द्वारा पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही टीकाकरण किया गया.

यहां आयोजित हुए टीकाकरण सत्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दवेनगर, पुराना अस्पताल, लोहारपुरा के अतिरिक्त नागौर ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में अलाय, जोधियासी, रोहिणी व गुढ़ाभगवानदास के चिकित्सा संस्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के डेगाना ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी डेगाना के अतिरिक्त ब्लाॅक क्षेत्र के हरसौर, ईडवा, कितलसर, पुंदलौता, जाखेड़ा, खुड़ीकलां, बांवरला, सांजू, पालड़ीकलां व बुटाटी तथा कुचामन ब्लाॅक में राजकीय उप जिला अस्पताल कुचामन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुचामन सिटी और नावां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त कुकनवाली, मारोठ, लालास, राजलिया के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 15 मई, शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 16 मई के बाद दिखेगा 'तौकते' तूफान का असर, जारी किया अलर्ट

इसी प्रकार मेड़ता ब्लाॅक क्षेत्र में राजकीय सीएचसी मेड़ता, जनता क्लिनिक के अतिरिक्त गोटन, मेड़ता रोड, हर्षोलाव, डांगावास, धनापा, गगराना, बासनी सेजा, कुराड़ा, नोखा चांदावता, रेन तथा खाखड़की तथा मकराना ब्लाॅक में सीएचसी मकराना के अतिरिक्त बोरावड़, बुडसू, गच्छीपुरा, रानीगांव, बिल्लू, जाखली, जूसरी, बेसरोली तथा मनाना तथा रियांबड़ी के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को टीकाकरण सत्र हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.