ETV Bharat / city

नागौर: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार पर पलट गया अनियंत्रित ट्रेलर

नागौर में सुरपालिया थाना इलाके के झाड़ेली गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर एक स्विफ्ट कार के ऊपर पलट गया. जिससे कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सभी मृतक हरियाणा के बताए जा रहे हैं.

नागौर समाचार, nagaur news
सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:44 PM IST

नागौर. इन दिनों प्रदेश हादसों का केंद्र बन गया है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को प्रदेश के नागौर में देखने को मिला. जहां सुरपालिया थाना इलाके के झाड़ेली गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर एक स्विफ्ट कार पर पलट गया. जिसके नीचे दबने से कार सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

सूचना मिलने पर सुरपालिया थाना पुलिस के साथ ही जायल वृत्ताधिकारी हजारी राम और नागौर एडिशनल एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर क्रेन की सहायता से ट्रेलर को कार से हटाया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी शवों को बाहर निकाला गया.

पढ़ें- सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार में 6 लोग सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान नागौर की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई. इसमें हादसे के बाद पहले तो पुलिस को चार शव निकालने में सफलता मिली. इसके बाद दो और शव कार से बरामद हुए हैं. सभी के शवों के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से और कार से कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि यह सभी लोग हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. एएसपी मीणा का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

नागौर. इन दिनों प्रदेश हादसों का केंद्र बन गया है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को प्रदेश के नागौर में देखने को मिला. जहां सुरपालिया थाना इलाके के झाड़ेली गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर एक स्विफ्ट कार पर पलट गया. जिसके नीचे दबने से कार सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

सूचना मिलने पर सुरपालिया थाना पुलिस के साथ ही जायल वृत्ताधिकारी हजारी राम और नागौर एडिशनल एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर क्रेन की सहायता से ट्रेलर को कार से हटाया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी शवों को बाहर निकाला गया.

पढ़ें- सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार में 6 लोग सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान नागौर की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई. इसमें हादसे के बाद पहले तो पुलिस को चार शव निकालने में सफलता मिली. इसके बाद दो और शव कार से बरामद हुए हैं. सभी के शवों के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से और कार से कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि यह सभी लोग हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. एएसपी मीणा का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.