ETV Bharat / city

नागौर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए भेजे 51 सैंपल

नागौर में रविवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि बासनी कस्बे में छह पॉजिटिव केस आने के आने के बाद एक बार फिर डोर टू डोर सर्वे का काम किया जाएगा और अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएंगे.

नागौर में नए कोरोना पॉजिटिव, New corona positive in Nagaur
नागौर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटि
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:57 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के 5 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब जिले में पॉजीटिव केस की संख्या 6 हो गई है. एक युवती , एक मेडिकल स्टोर संचालक और पूर्व में पॉजिटिव शख्स के दो नजदीकी रिश्तेदार भी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है.

जिला कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले के चार चिकित्सालय में 51 जनों को आइसोलेट करते हुए सैंपल भेजने की जानकारी दी हैं. ऐसे में जिले में कुल 64 सैंपल की जांच बकाया है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए. वहीं नागौर के बासनी कस्बे में पांच पॉजीटिव केस मिलने के बाद कोरोना सैंपल जांच के दौरान कुछ मामलों में लक्षण ( सेम्टम) नजर नहीं आए. जिला कलेक्टर ने बासनी कस्बे में छह पॉजिटिव के आने के बाद एक बार फिर डोर टू डोर सर्वे का काम किया जाएगा और सेंपलिंग अधिक से अधिक लिए जाएंगे.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 230 सैंपल लिए गए थे. 166 के परिणाम आने पर 160 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 51 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें राजकीय चिकित्सालय कुचामन से 8, नागौर से 17, डीडवाना से 24, लाडनू से 15 जनों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिले में कुल 64 सैंपल की जांच बकाया है.

पढ़ेंः SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बासनी में लॉकडाउन 20 मार्च को लागू कर दिया था. बासनी की सीमाएं सील कर दी थी क्योंकि बासनी कस्बे से मुंबई के कई इलाकों में लोग दूध उत्पादन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. इसलिए लोग उनकी स्थिति को देखते हुए अपने गांव की ओर पलायन करने की सूचना मिली थी.

नागौर चिकित्सा विभाग में कुल 846 पीपीआई किट उपलब्ध है. जिले में चिकित्सकों के लिए N 95- 2662 उपलब्ध है. क्वांरेन टाइम बेड, 6241 बनाए गए हैं.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के 5 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब जिले में पॉजीटिव केस की संख्या 6 हो गई है. एक युवती , एक मेडिकल स्टोर संचालक और पूर्व में पॉजिटिव शख्स के दो नजदीकी रिश्तेदार भी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है.

जिला कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले के चार चिकित्सालय में 51 जनों को आइसोलेट करते हुए सैंपल भेजने की जानकारी दी हैं. ऐसे में जिले में कुल 64 सैंपल की जांच बकाया है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए. वहीं नागौर के बासनी कस्बे में पांच पॉजीटिव केस मिलने के बाद कोरोना सैंपल जांच के दौरान कुछ मामलों में लक्षण ( सेम्टम) नजर नहीं आए. जिला कलेक्टर ने बासनी कस्बे में छह पॉजिटिव के आने के बाद एक बार फिर डोर टू डोर सर्वे का काम किया जाएगा और सेंपलिंग अधिक से अधिक लिए जाएंगे.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 230 सैंपल लिए गए थे. 166 के परिणाम आने पर 160 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 51 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें राजकीय चिकित्सालय कुचामन से 8, नागौर से 17, डीडवाना से 24, लाडनू से 15 जनों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिले में कुल 64 सैंपल की जांच बकाया है.

पढ़ेंः SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बासनी में लॉकडाउन 20 मार्च को लागू कर दिया था. बासनी की सीमाएं सील कर दी थी क्योंकि बासनी कस्बे से मुंबई के कई इलाकों में लोग दूध उत्पादन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. इसलिए लोग उनकी स्थिति को देखते हुए अपने गांव की ओर पलायन करने की सूचना मिली थी.

नागौर चिकित्सा विभाग में कुल 846 पीपीआई किट उपलब्ध है. जिले में चिकित्सकों के लिए N 95- 2662 उपलब्ध है. क्वांरेन टाइम बेड, 6241 बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.