ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: नागौर में 35 केंद्र संवेदनशील, 27 अतिसंवेदनशील घोषित - जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी

पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 27 नवंबर को होगा. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने कमर कसना शुरू कर दिया है. जिले में दूसरे चरण के लिए 35 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 27 केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव, Rajasthan Panchayati Raj Election
नागौर पंचायत चुनाव का दूसरा चरण
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:22 PM IST

नागौर. पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की निगाहें दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को होने वाले मतदान पर हैं.

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर दूसरे चरण के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की है. इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा और वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी.

पढे़ं- कोर्ट अगर सरकार की बात मान लेती तो आज राजस्थान में कोरोना की स्थिति इतनी बदतर नहीं होती: खाचरियावास

जिले में 27 नवंबर को रिंयाबड़ी, डेगाना, मेड़ता और भैरूंदा पंचायत समिति में 119 ग्राम पंचायत में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी ने बताया कि रियांबड़ी की जसनगर ग्राम पंचायत के दोनों भाग, लांपोलाई और पादूखुर्द अति संवेदनशील हैं, जबकि बड़ायली, पादूकलां के दोनों भाग और जसवंताबाद को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है.

डेगाना पंचायत समिति में डेगाना गांव, मांझी, तिलानेस, मोगास, चैलियास, चांदारूण और डावोली मीठी का मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं, बरना, गूंदीसर, गुणसली, ईडवा, खैरवा, खींवताना, निंबोला कलां, पुंदलोता, बुटाटी, बच्छवारी, राजोद, पूनास, सिरासना, पालियास और सांजू के बूथ संवेदनशील हैं.

इसी तरह मेड़ता पंचायत समिति में हरसोलाव के दोनों केंद्र, रेण, गोटन, कड़वासरों की ढाणी, कुरड़ाया, जारोड़ा कलां, गगराना, टूंकलिया और दधवाड़ा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहां 9 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. नवसृजित भैरूंदा पंचायत समिति में बिखरनिया कलां, हरसौर, निम्बड़ी कलां और थांवला ग्राम पंचायत के दोनों केंद्र को अति संवेदनशील केंद्र माना गया है, जबकि निंबोला बिस्वा, मोडी कलां, आलनियावास, भैरूंदा, मेवड़ा, डोडियाना और सूदवाड़ ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं.

पढे़ंः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. जबकि यहां पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी.

नागौर. पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की निगाहें दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को होने वाले मतदान पर हैं.

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर दूसरे चरण के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की है. इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा और वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी.

पढे़ं- कोर्ट अगर सरकार की बात मान लेती तो आज राजस्थान में कोरोना की स्थिति इतनी बदतर नहीं होती: खाचरियावास

जिले में 27 नवंबर को रिंयाबड़ी, डेगाना, मेड़ता और भैरूंदा पंचायत समिति में 119 ग्राम पंचायत में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी ने बताया कि रियांबड़ी की जसनगर ग्राम पंचायत के दोनों भाग, लांपोलाई और पादूखुर्द अति संवेदनशील हैं, जबकि बड़ायली, पादूकलां के दोनों भाग और जसवंताबाद को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है.

डेगाना पंचायत समिति में डेगाना गांव, मांझी, तिलानेस, मोगास, चैलियास, चांदारूण और डावोली मीठी का मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं, बरना, गूंदीसर, गुणसली, ईडवा, खैरवा, खींवताना, निंबोला कलां, पुंदलोता, बुटाटी, बच्छवारी, राजोद, पूनास, सिरासना, पालियास और सांजू के बूथ संवेदनशील हैं.

इसी तरह मेड़ता पंचायत समिति में हरसोलाव के दोनों केंद्र, रेण, गोटन, कड़वासरों की ढाणी, कुरड़ाया, जारोड़ा कलां, गगराना, टूंकलिया और दधवाड़ा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहां 9 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. नवसृजित भैरूंदा पंचायत समिति में बिखरनिया कलां, हरसौर, निम्बड़ी कलां और थांवला ग्राम पंचायत के दोनों केंद्र को अति संवेदनशील केंद्र माना गया है, जबकि निंबोला बिस्वा, मोडी कलां, आलनियावास, भैरूंदा, मेवड़ा, डोडियाना और सूदवाड़ ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं.

पढे़ंः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. जबकि यहां पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.