नागौर. जिले में खींवसर उपखंड के हमीराणा गांव की सरहद पर आज रात को बिजली से हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, खींवसर उपखंड के हमीराणा गांव की सरहद पर एक खेत में काम करते समय आकला गांव निवासी दिनेश पुत्र पुखराज, सुनील पुत्र गोविंद, कपिल पुत्र संपतलाल और संपतलाल झुलस गए. परिजनों और ग्रामीणों ने चारों को नागौर के राजकीय अस्पताल की आपातकालीन इकाई में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश, सुनील और कपिल को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे. जबकि झुलसे संपतलाल को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये पढ़ें: संभागीय आयुक्त ने भुंडेल में की जनसुनवाई, खींवसर के राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण
हादसे की जानकारी मिलने पर नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल से हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मृतकों व घायल के परिजनों से भी घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक और एक घायल एक ही परिवार के हैं. ये सभी खींवसर उपखंड के आकला गांव के रहने वाले हैं. जबकि इनका खेत हमीराणा गांव की सरहद में है. जहां खेत पर काम करते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.