नागौर. जिले के कुचेरा थाना इलाके में मजदूरों से भरी अचानक पिकअप पलटने के कारण दो महिलाओं की मौत और 23 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर से जोधपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कूचेरा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुछ घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी श्वेता धनखड़, जिला परिषद CEO जवाहर चौधरी, SDM अमित चौधरी, नागौर तहसीलदार सुभाष चंद, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने नागौर के जेएलएन के वार्ड में भर्ती घायलों का हाल जाना. मरीजों के स्वास्थ्य संम्बधी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेराम महेरिया, पीएमओ नागौर ने बताई कूचेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
पढ़ें- मनोहर अपहरण मामला: राज्य सरकार ने CBI से की मामले के जांच की अनुशंसा
क्या है मामला
कूचेरा के बूटाटी गांव के पास सड़क हादसा हुआ है. जहां पर खेतों में काम करने वाले मजदूर एक ही पिकअप में सवार होकर माल ढोने वाली पिकअप में सवार हो गए. ऐसे में तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप का पीछे का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इसमें दो महिलाओ की मौत हो गई. घायलों को तुरंत कुचेरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां पर गंभीर मरीजों को नागौर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पिकअप क्षमता से ज्यादा मजदूर पर गए थे. घटना के बाद 6 लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया गया, जबकि घायल लोग कुचेरा के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन के बाद नागौर रेफर कर दिया हैं. हादसे की सूचना मिलने पर कूचेरा थानाधिकारी राजपाल सिह और सीओ मेडता भी मौके पर पहुंचे है. वहीं सड़क पर पलटी पिकअप के कारण मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी.