कोटा. शहर में नगर निगम की अनदेखी के चलते सड़कों पर आवारा मवेशियों से टकराकर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इतना ही नहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप के पास बाइक सवार के गाय से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक शक्ति कुमार को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.
कोटा शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं की चहल कदमी दिखना कोई नई बात नहीं है, जिससे रात के समय सड़कों पर आवारा मवेशियों से टकराकर कई लोग घायल हो चुके हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. इस अनदेखी के चलते लोगों की ऐसे ही जाने जाती रहेंगी तो यह आमजन के लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगी. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः चूरू में बेसहारा गोवंश से शहरवासी परेशान, डेढ़ महीने से एक भी पशु नहीं पकड़ा
उद्योग नगर थाना पुलिस का कहना है कि सूरसागर निवासी 20 वर्षीय युवक शक्ति कुमार देर रात अपने मित्र के साथ छावनी से अपने घर सूरसागर जा रहा था. अचानक वर्कशॉप के पास सामने गायों का झुंड आने से असंतुलित होकर उनसे टकरा गया, जिससे शक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान शक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, परिजनों से शिकायत ले ली गई है और मामला दर्जकर जांच की जा रही है.