कोटा. किशनपुरा तकिया निवासी एक युवक की एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार देर शाम मौत हो गई. जिसका आज परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.
गौरतलब है कि परिजनों के अनुसार युवक मंगलवार को नयापुरा से 2 बदमाशों ने चाकू की नोक पर अपहरण किया और करणी माता मंदिर थर्मल के पीछे ले जाकर मारपीट कर घायल कर दिया. उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मृत समझकर वो फरार हो गए. युवक जैसे तैसे घर आया और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने घटना की सूचना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पहले मामला हत्या के प्रयास में दर्ज किया था अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे अभी तक युवक के अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए केस संदिग्ध है.
पुनाली थाना पुलिस के सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा होगा कि इसकी मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही.
पढ़ें- बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं
जानकारी के मुताबिक किशनपुरा तकिया निवासी मनोज कुमार लश्करी (36) होली के दिन अपने ससुराल कुन्हाड़ी थाने के नजदीक अंबेडकर कॉलोनी में गया था. जहां से वह होली के दूसरे दिन 30 मार्च को सुबह काम पर जाने को लेकर निकला. इसके बाद दोपहर में वह बाइक लेकर वह वापस अपने ससुराल पहुंचा. तब उसकी हालत बिगड़ी हुई थी और वह उल्टियां कर रहा था. इसके बाद उसके परिजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां पर उसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने एमबीएस मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया.